PM Narendra Modi Exclusive Interview: भारतीय जनता पार्टी दक्षिण के किसी भी राज्य की सत्ता में नहीं है. इनमें से ज्यादातर राज्यों में मजबूत क्षेत्रीय नेता हैं. तो क्या बीजेपी महज हिंदी पट्टी की पार्टी है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सवाल का जवाब ना में देते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-एन-चीफ और चेयरपर्सन अरुण पुरी, वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर पब्लिशिंग राज चेंगप्पा को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बीजेपी के बारे में बनाई गई इस धारणा का पुरजोर खंडन किया.
पीएम मोदी ने कहा कि यह गलत आकलन है. भाजपा के बनने के समय से ही हम ऐसी मिथ्या बातें सुनते आ रहे हैं कि हम कोन हैं और किसका प्रतिनिधित्व करते हैं. कभी हमें ब्राह्मण-बनिया पार्टी कह दिया गया, तो कभी ऐसी पार्टी जो केवल हिंदी पट्टी की बात करती है. यहां तक कि हमें ऐसी पार्टी भी कह दिया गया, जिसे केवल शहरों में समर्थन मिलता है. मगर एक के बाद एक चुनावों में हमने ऐसे सभी लेबल को गलत साबित कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें इंडिया टुडे मैगजीन, यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने उदाहरणों के साथ अपनी बात समझाते हुए कहा कि आज देश का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां हमारी पार्टी को समर्थन न मिलता हो. केरल के स्थानीय निकायों से लेकर कई राज्यों में प्रमुख विपक्ष होने तक हमारी पार्टी लोगों के बीच जोरदार काम कर रही है. बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में हम प्रमुख विपक्षी दल हैं. बिहार में लोगों ने अपना प्रबलसमर्थन और जनादेश वास्तव में हमें दिया था. छह महीने पहले कर्नाटक में हमारी सरकार थी. यहां तक कि आज भी पुदुचेरी में हमारी सरकार है. फिलहाल हम 16 राज्यों में शासन कर रहे हैं और आठ में प्रमुख विपक्षी दल हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जहां हमारी कोई उपस्थिति नहीं थी, अब पूर्वोत्तर के छह राज्यों में हम सरकार में हैं, जिनमें नगालैंड और मेघालय जैसे ईसाई बहुल राज्य भी हैं. यही नहीं, जहां तक दक्षिण भारत की बात है, लोकसभा सीटों की दृष्टि से हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. दो लोकसभा सीटों की विनम्र शुरुआत (1984 में) से अब 303 तक की हमारी यात्रा पर विचार कीजिए. क्या हम देश के सभी हिस्सों के लोगों के समर्थन के बिना राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण ताकत बनकर उभर सकते थे?
पीएम मोदी ने इस बात से भी असहमति जताई कि हाल के विधानसभा चुनावों में लीड कैंपेनर होने के नाते उनकी रैलियों ने निर्णायक फर्क पैदा किया. पीएम ने कहा कि भाजपा काडर आधारित पार्टी है. ठेठ पोलिंग बूथ तक भाजपा के पास प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं का विशाल नेटवर्क है. हर स्तर पर उसके पास नेतृत्व है जिसकी लोगों के बीच गूंज सुनाई देती है. जीत सबके मिले-जुले प्रयासों से आती है. इसलिए मुझे श्रेय देना अनुचित होगा. श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं और उनकी कड़ी मेहनत को जाता है.
यह भी पढ़ें-
‘सबसे बड़ी मिसाल तो मैं हूं’, मुख्यमंत्री पद पर नए चेहरों की नियुक्ति पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उदाहरण से पीएम मोदी ने समझाया अपने काम करने का तरीका
बुनियादी ढांचे के विकास से कैसे पैदा हो रहे हैं रोजगार, पीएम मोदी ने आंकड़े गिनाकर समझाया
GYAN पर ध्यान, GYAN को सम्मान...पीएम मोदी ने समझाया विकसित भारत का अपना फॉर्मूला
‘रियलिस्टिक है 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का टारगेट’, पीएम मोदी ने गुजरात के उदाहरण से समझाया
पीएम मोदी के ही शब्दों में जानिए क्या है 'मोदी की गारंटी' की परिभाषा
पीएम मोदी ने बताया जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति के लिए कैसे जुटी है केंद्र सरकार
मैं कुछ भी अच्छा लगे इसलिए नहीं करता, बल्कि अच्छा हो, इसलिए करता हूं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए इंडिया टुडे के 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर'