scorecardresearch
 

PM मोदी ने शरद यादव के निधन पर जताया दुख, बोले- मैं हमेशा संजोकर रखूंगा यादें

जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया है. उनके निधन पर नेताओं से लेकर समाजसेवियों तक ने शोक जताया है और परिवार को ढांढस बंधाया है. शरद यादव गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती थे. देर रात उनकी बेटी ने ट्वीट कर निधन की सूचना दी.

Advertisement
X
शरद यादव. (फाइल फोटो)
शरद यादव. (फाइल फोटो)

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (75 साल) का गुरुवार को निधन हो गया है. वे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. शरद को समाजवाद का मुखर समर्थक माना जाता था. यही वजह थी कि राजनीति में उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. बिहार की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले शरद यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य बड़े नेताओं ने शोक जताया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले सत्तर के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

शरद यादव सात बार के लोकसभा सांसद थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा. आखिरी बार शरद यादव अप्रैल 2022 में राहुल गांधी के साथ मीडिया के सामने आए थे. राहुल गांधी ने तब कहा था कि शरद यादव जी उनके गुरु हैं.

Advertisement

बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने कहा कि शरद यादव मेरे राजनीतिक अभिभावक थे. मुझे उप मुख्यमंत्री बनवाने में उनकी बड़ी भूमिका थी. बिहार उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- शरदजी के साथ मेरा बड़ा लंबा और बेहद आत्मीय संबंध रहा है. स्वभाव से बेहद सरल और बेबाक शरदजी का निधन एक बड़ी क्षति है. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की समस्याओं को पुरज़ोर तरीक़े से उठाया. आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया। उनके निधन से भारतीय राजनीति की एक प्रभावी आवाज़ ख़ामोश हो गई है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शोक जताया है. बिरला ने कहा कि शरद यादव विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे. उन्होंने वंचितों-शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.

Advertisement

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी दुख जताया है. शुक्ला ने कहा- पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव जी के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और पीड़ा हुई. वे एक अच्छे राजनेता थे जो लोगों की नब्ज समझते थे. उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.

बिहार के नेता पप्पू यादव ने कहा कि देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं. राजनीति में मतांतर भले रहा लेकिन उनसे सदैव स्नेह का संबंध रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. सुभाषिणी जी और शांतनु जी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के पुरोधा और हमारे समय के सबसे सुलझे नेताओं में से एक शरद यादव जी का जाना अत्यंत दुखद खबर है. वे मेरे राजनीतिक अभिभावक थे। मैंने सामाजिक न्याय का पाठ उनसे ही सीखा. ईश्वर उनके परिजनों को दुख की यह घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अनुभवी नेता, मेरे मित्र और संसद में प्रख्यात सहयोगी शरद यादव जी, एक प्रतिष्ठित छात्र नेता, जो सार्वजनिक जीवन में सर्वोच्च पदों तक पहुंचे, उनके निधन पर गहरा दुख हुआ. वे अपनी अभिव्यक्ति में स्पष्टवादी थे, एक समावेशी भारत के लिए गहराई से प्रतिबद्ध साहसी थे. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके निधन ने भारतीय राजनीति को और कमजोर बना दिया है और यह मेरे और उनके सभी दोस्तों के लिए एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति है. उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

Advertisement

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी आंदोलन एवं न्यायप्रिय राजनीति के मज़बूत स्तंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. 

बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.

कांग्रेस ने ट्वीट किया और लिखा-JDU के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.

सीताराम येचुरी ने कहा कि शरद यादव के अचानक चले जाने से बहुत सदमा पहुंचा है. देश के बुनियादी वसूलों के लिए वे अपने अंतिम समय तक खड़े रहे. सांझा विरासत और सामाजिक न्याय - शरद जी के दिल के बहुत करीब से जुड़े अभियान थे. वे लंबे समय तक हमारे मित्र व सहयोगी रहे. परिवार और सभी चाहने वालों को विनम्र श्रद्धांजलि.

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता शरद यादव का निधन अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता शरद यादव जी के निधन का समाचार बहुत दुःखद है. समाज के वंचित वर्ग के लिए उनका योगदान सदा याद किया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिजनों और समर्थकों के साथ हैं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के साथ है. भारत की राजनीति में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष, शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूं. एक पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर,उन्होंने समानता की राजनीति को मज़बूत किया. उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisement

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महान समाजवादी नेता एवं देश में सामाजिक न्याय के वर्तमान समय के सबसे बड़े व सच्चे प्रहरी, हमारे अभिभावक शरद यादव जी के निधन की खबर अत्यंत ही दुखद है. उनके जाने से देश में सामाजिक विषमता के खिलाफ एक खास किस्म के संघर्ष का अंत हो गया. इस‌ दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की ताकत दें. 

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शरद यादव ने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा में व्यतीत किया. वे अपने कार्यों एवं विचारों के रूप में सदैव आमजन के हृदय में जीवित रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति एवं परिवार को संबल देने की कामना करता हूं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शरद यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार और चाहने वालों को संबल दे.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वे एक समाजवादी नेता थे. बाबू जयप्रकाश नारायण जी के आंदोलन के समय वे पहली बार संपर्क में आए. वे स्वभाव से बेहद ही सरल एवं व्यवहारिक थे.

Advertisement

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, राजद नेता शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. केसीआर ने तेलंगाना अलग राज्य आंदोलन को शरद यादव के समर्थन को याद किया. सीएम केसीआर ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि शरद यादव के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. एक दिग्गज राजनेता और बेहद सम्मानित सहयोगी, उनकी विरासत जीवित रहेगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और अनुयायियों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना और शक्ति मिले.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रख्यात समाजवादी नेता, पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. एक मंत्री और सांसद के रूप में उन्होंने हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शरद यादव के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. शरद यादव ने दशकों तक बिहार व भारतीय राजनीति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

बिहार के नेता चिराग पासवान ने कहा कि पापा के मजबूत साथी, मेरे पिता तुल्य शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. बचपन की कई खूबसूरत यादें उनके साथ जुड़ी है. पापा के बाद आज मैंने फिर अपने अभिभावक को खो दिया.
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में उच्चतम स्थान दें और उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.

बीजेपी नेता बिप्लब कुमार देब ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है. देश की राजनीति में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा देश के वरिष्ठ नेता शरद यादव जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ बनने वाले शरद जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है.

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा- शरद यादव के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. लोक नायक जयप्रकाश नारायण की समाजवाद की धारा से उभरने वाली प्रमुख शख्सियतों में से एक थे. वे एक उल्लेखनीय नेता थे, हमेशा विनम्र और हमेशा जड़ से जुड़े रहे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय राजनीति के एक बड़े नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी के देहावसान की सूचना पाकर दुख हुआ. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों को यह आघात सहन करने का सामर्थ्य मिले. शरद जी का योगदान याद किया जाता रहेगा.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शरद यादव जी के निधन से स्तब्ध हूं. वह एक कट्टर समाजवादी थे और समावेशी भारत के विचार के प्रति प्रतिबद्ध थे. उनके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अभी सिंगापुर में रात्रि के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई...ऐसे अलविदा नही कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

पंजाब में शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों और उनके लाखों समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. शरद ने हमेशा समाज के वंचितों और दबे-कुचले वर्गों के लिए काम किया.

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि. शरद जी एक कद्दावर नेता थे जो हमेशा सबसे गरीब और कमजोर लोगों के साथ खड़े रहते थे. भारत के महान समाजवादी नेताओं में से अंतिम को मेरी श्रद्धांजलि. उनकी कमी हम सभी को खलेगी.

राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि जीवन के कई ऐसे क्षण होते हैं जब बहुत कुछ कहना चाहकर भी कुछ नहीं कह पाते. शरद यादव जी का दुनिया को अचानक अलविदा कह देना वैसा ही क्षण है. हमारा लोकजीवन/हमारी राजनीति आज खाली सी हो गयी है. सार्वजनिक जीवन की कई रिक्तता कभी भरी नही जा सकती. ईश्वर परिवार के साथ पूरे देश को संबल दे.

 

Advertisement
Advertisement