scorecardresearch
 

PM मोदी ने बताया अपनी स्पेशल रेसिपी का राज, बोले- मां पूछती हैं हल्दी खाई या नहीं?

भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गए फिट इंडिया मूवमेंट को एक साल पूरा हो गया है. पीएम मोदी ने इस दौरान कई हस्तियों से संवाद किया और फिटनेस मंत्र साझा किया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने बताया मां के साथ का किस्सा
पीएम मोदी ने बताया मां के साथ का किस्सा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने साझा की अपनी स्पेशल रेसिपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिट इंडिया मूवमेंट के एक साल पूरा होने पर देश की कई हस्तियों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने चर्चा करते हुए एक स्पेशल रेसिपी का राज भी बताया. पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर से बात करते हुए पीएम ने बताया कि वो अक्सर मोरिंगा (Drumstick tree) के पराठे खाते थे, जो पोषण के हिसाब से काफी अहम होते हैं.

प्रधानमंत्री ने इस बातचीत के दौरान बताया कि अब भी हफ्ते में एक या दो बार वो खाते रहते हैं और जल्द ही वो लोगों के साथ अपनी रेसिपी साझा करेंगे. 

इसी दौरान पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना संकट काल में वो हर हफ्ते अपनी मां से बात करते हैं. ऐसे में हमेशा उनकी मां उनसे सवाल करती हैं कि तुम हल्दी लेते हो या नहीं. इसलिए वो कोरोना काल में वोकल फॉर लोकल की बात को आगे बढ़ाते रहते हैं. 

पीएम मोदी से बात करते हुए रुजुता ने बताया कि हमारे घर में जो नॉर्मल खाना बनता है वो ही खाएं तो हम फिट रह सकते हैं. ऐसे में लोगों को पैकेट वाला नहीं बल्कि घर का ताजा भोजन खाना चाहिए. 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल ही फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की गई थी. आज इसके एक साल पूरे होने पर पीएम ने देश के खिलाड़ियों और फिटनेस फील्ड से जुड़े लोगों से बात की. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से भी बात की. पीएम मोदी ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा कि आपका तो नाम भी विराट और काम भी विराट. विराट कोहली ने कहा कि हम जिस पीढ़ी में खेलने लगे, तो खेल की डिमांड बदल गई थी. हमारा सिस्टम खेल के लिए सही नहीं था और खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement