प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज के साथ बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया में खाद्यान्न और फर्टिलाइजर का भी संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से दुनिया के हर परिवार पर बोझ पड़ा है. गरीब और विकासशील देशों में इसका असर अधिक देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने दुनियाभर के देशों पर इस युद्ध के कारण पड़ रहे मानवीय प्रभावों का भी जिक्र किया और ये भी कहा कि भारत इससे चिंतित है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने यूक्रेन में मानवीय सहायता भेजी है. हम अन्य मित्र देशों की भी अन्य निर्यात, तेल आपूर्ति और आर्थिक मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जर्मनी के साथ हुई आईजीसी को लेकर कहा कि इससे भारत-जर्मनी भागीदारी को संबंधों को नई दिशा मिली है. इस आईजीसी ने एनर्जी और एनवायरमेंट, दोनों क्षेत्रों में हमारे सहयोग को महत्वपूर्ण गाइडेंस दिया है. पीएम मोदी ने ये विश्वास जताया कि हमारे आज किए गए निर्णयों का हमारे क्षेत्र और विश्व के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि आज हम इंडो-जर्मनी पार्टनरशिप ऑन ग्रीन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट लॉन्च कर रहे हैं. इस नई पार्टनरशिप के तहत जर्मनी ने 2030 तक 10 बिलियन यूरो की अतिरिक्त सहायता से भारत के ग्रीन गो प्लांट्स को सपोर्ट करने का निर्णय लिया है. हमने ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स बनाने का भी निर्णय लिया है. भारत और जर्मनी दोनों को अन्य देशों में डेवलपमेंट कोऑपरेशन का लंबा अनुभव है. हमने त्रिपक्षीय परियोजनाओं पर भी काम करने का निर्णय लिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के बाद भारत अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले सबसे तेज ग्रोथ देख रहा है. उन्होंने ये विश्वास जताया कि भारत, वैश्विक रिकवरी का महत्वपूर्ण स्तंभ बनेगा. पीएम मोदी ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए व्यापार समझौतों का भी जिक्र किया और कहा कि हम ईयू के साथ भी एफटीए वार्ताओं में शीघ्र प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने भारत और जर्मनी के बीच कॉम्प्रिहेंसिव माइग्रेशन और मोबिलिटी एग्रीमेंट से दोनों देशों के बीच आवाजाही सुगम बनेगी.
इससे पहले, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज ने रूस से युद्ध खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध जल्दी खत्म करें. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के विदेश दौरे के पहले दिन जर्मनी पहुंचे. पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी फ्रांस और डेनमार्क की यात्रा पर भी जाएंगे.