scorecardresearch
 

क्रिसमस पर मोदी बने सैंटा, बच्चों को गिफ्ट दिया कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा कवच

PM Modi on Omicron: आप सभी जानते हैं कि 25 दिसंबर को Jesus Christ के जन्मदिन यानी क्रिसमस डे पर सैंटा क्लॉज (Santa Claus) खुशियां बांटता है और नौनिहालों को गिफ्ट्स देता है. इस Christmas Day पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्चों के लिए वैक्सीन का ऐलान करके सैंटा की भूमिका निभाई है.

Advertisement
X
बच्चों को गिफ्ट दिया कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा कवच.
बच्चों को गिफ्ट दिया कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा कवच.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिसमस डे पर PM का बड़ा ऐलान
  • बच्चों को दिया वैक्सीनेशन का उपहार

क्रिसमस 2021 (Christmas Day 2021) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैंटा क्लॉज (Santa Claus) की भूमिका में नजर आए. पीएम ने 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन के उपहार का ऐलान कर दिया. कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़े सुरक्षा कवच की घोषणा से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच खुशी का माहौल है. विपक्ष ने भी प्रधानमंत्री के इस क्रिसमस गिफ्ट का स्वागत किया और प्रसन्नता जताई है. 

Advertisement

क्रिसमस की संध्या पर पीएम मोदी ने कहा कि नए साल में 3 जनवरी से 15 से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा. साथ ही 10 जनवरी से हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल की उम्र से ऊपर के लोगों को डॉक्टर्स की सलाह पर एहतियात टीके (Precaution Dose)  की खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी. पीएम ने बूस्टर डोज का नाम न देकर इसे प्रीकॉशन डोज का नाम दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा लोगों  को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था. ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है.

Advertisement

विपक्ष ने किया स्वागत 

प्रधानमंत्री की इस घोषणा का विपक्षी दलों के नेताओं ने खुले दिल से स्वागत किया है और खुशी जाहिर की है. इस सूची में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement