scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी बोले- दिल्ली में चल रही किसानों को डराने की साजिश, सरकार करेगी शंका का समाधान

aajtak.in | नई दिल्ली. | 15 दिसंबर 2020, 5:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत की, साथ ही सोलर पार्क की आधारशिला रखी. इन सौगातों से इतर पीएम मोदी ने कच्छ में ही किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात की.

कच्छ में पीएम मोदी कच्छ में पीएम मोदी

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी का एक दिवसीय गुजरात दौरा
  • कच्छ में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत
  • कच्छ के किसानों से मिले पीएम मोदी
  • शाम को कच्छ में देखेंगे सनसेट का नजारा
5:46 PM (4 वर्ष पहले)

कच्छ में पीएम मोदी ने किसानों से की मुलाकात

Posted by :- Devang Gautam
3:30 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के आसपास आजकल किसानों को डराने की साजिश चल रही है. क्या अगर कोई आपसे दूध लेने का कॉन्ट्रैक्ट करता है, तो क्या भैंस लेकर चला जाता है? जैसी आजादी पशुपालकों को मिल रही है, वैसी ही आजादी हम किसानों को दे रहे हैं. कई वर्ष से किसान संगठन इसकी मांग करते थे, विपक्ष आज किसानों को गुमराह कर रहा है लेकिन अपनी सरकार के वक्त ऐसी ही बातें करता था. 

3:22 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि सेक्टर पर बोले पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वक्त के साथ बदलाव करना गुजरात की ताकत है, यहां की खेती को आधुनिकता से जोड़ा गया. गुजरात में किसान डिमांड वाली फसलों की पैदावार करता है. पीएम मोदी ने कहा कि डेयरी और अन्य सेक्टरों में सरकार टांग नहीं अड़ाती है. 

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने सुनाया किस्सा...

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने बताया कि आज से 118 साल पहले 15 दिसंबर को ही, अहमदाबाद में इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का उद्घाटन हुआ. उसका आकर्षण भानु ताप यंत्र था, जो कि सूर्य की गर्मी से चलने वाला यंत्र था. अब 118 साल बाद यहां सूरज की गर्मी से चलने वाले इतने बड़े पार्क का उद्घाटन हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इन पार्क से अब बिजली का बिल कम होने में मदद मिलेगी. 
पीएम मोदी ने बताया कि इस एनर्जी पार्क से प्रदूषण से लड़ने में मदद मिलेगी, ये करीब नौ करोड़ पेड़ लगाने लायक है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे एक लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी, किसानों के लिए विशेष सुविधाएं की जा रही हैं. पीएम ने कहा कि हमने नहरों पर भी सोलर पैनल लगा दिए. 
 

Advertisement
2:55 PM (4 वर्ष पहले)

सिंगापुर से भी बड़ा है पार्क: PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की. पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है.  

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात: कच्छ में किसानों से मिले पीएम मोदी, इस मुद्दे पर हुई बात

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ दौरे के बीच किसानों से मुलाकात की. पीएम से मिलने वाले एक किसान ने कहा कि हमारी मुलाकात गुरुद्वारे के मसले पर हुई. हालांकि, किसी किसान ने कृषि बिल को लेकर चर्चा का जिक्र नहीं किया.

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

कच्छ को पीएम मोदी की सौगात

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में पीएम कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. 

2:19 PM (4 वर्ष पहले)

यहां सुनें पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

 

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भुज एयरपोर्ट से कच्छ के सफेद रण के लिए रवाना हुए हैं, यहां उन्हें कई परियोजनाओं की शुरुआत करनी है. 

Advertisement
11:41 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के दौरे पर ग्राउंड रिपोर्ट

Posted by :- Mohit Grover
11:20 AM (4 वर्ष पहले)

ये किसान पीएम से करेंगे मुलाकात

Posted by :- Mohit Grover
8:53 AM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी का गुजरात दौरा

Posted by :- Mohit Grover
8:52 AM (4 वर्ष पहले)

आज कच्छ में सिख किसानों से मिलेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून पर बवाल के बीच आज कच्छ में सिख किसानों से मिलेंगे पीएम मोदी, सौगात भी देंगे
 

8:01 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover

अपने गुजरात दौरे से पहले पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद किया और उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे. 

Advertisement
7:37 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानूनों को लेकर देश में चल रहे विरोध और बहस से बीच आज पीएम मोदी किसानों से मुलाकात करेंगे. कच्छ में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत से पहले पीएम मोदी स्थानीय किसानों से मुलाकात करेंगे. इनमें भारत-पाक सीमा पर बसे कुछ सिख किसान भी शामिल होंगे. कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच एक संदेश देने की कोशिश है और चर्चा को खुला रखने का प्रयास है. 
 

7:37 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात को विकास की सौगात 

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी अपने दौरे में आज कई योजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. कच्छ में रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट और डिसेलिनेशन प्लांट की शुरुआत होनी है. इसके अलावा पीएम मोदी को यहां पर ही एक सभा को संबोधित करना है. पीएम मोदी आज कच्छ के सफेद रण में सनसेट का नज़ारा लेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखेंगे.
•    11.00 AM: पीएम मोदी गुजरात पहुंचेंगे. 
•    12.00 PM से 04.00 PM: कच्छ में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा.
•    05.00 PM से 06.00 PM: कच्छ के सफेद रण में सनसेट का नजारा.
•    06.00 PM से 07.00 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा. 
•    07.30 PM: दिल्ली के लिए वापसी.

Advertisement
Advertisement