Gujarat: PM Narendra Modi met people from various groups in Kutch, today.
— ANI (@ANI) December 15, 2020
PM Narendra Modi attended the foundation stone laying ceremony of development projects in Kutch today. pic.twitter.com/BvRLk57gsO
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के आसपास आजकल किसानों को डराने की साजिश चल रही है. क्या अगर कोई आपसे दूध लेने का कॉन्ट्रैक्ट करता है, तो क्या भैंस लेकर चला जाता है? जैसी आजादी पशुपालकों को मिल रही है, वैसी ही आजादी हम किसानों को दे रहे हैं. कई वर्ष से किसान संगठन इसकी मांग करते थे, विपक्ष आज किसानों को गुमराह कर रहा है लेकिन अपनी सरकार के वक्त ऐसी ही बातें करता था.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वक्त के साथ बदलाव करना गुजरात की ताकत है, यहां की खेती को आधुनिकता से जोड़ा गया. गुजरात में किसान डिमांड वाली फसलों की पैदावार करता है. पीएम मोदी ने कहा कि डेयरी और अन्य सेक्टरों में सरकार टांग नहीं अड़ाती है.
पीएम मोदी ने बताया कि आज से 118 साल पहले 15 दिसंबर को ही, अहमदाबाद में इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का उद्घाटन हुआ. उसका आकर्षण भानु ताप यंत्र था, जो कि सूर्य की गर्मी से चलने वाला यंत्र था. अब 118 साल बाद यहां सूरज की गर्मी से चलने वाले इतने बड़े पार्क का उद्घाटन हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इन पार्क से अब बिजली का बिल कम होने में मदद मिलेगी.
पीएम मोदी ने बताया कि इस एनर्जी पार्क से प्रदूषण से लड़ने में मदद मिलेगी, ये करीब नौ करोड़ पेड़ लगाने लायक है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे एक लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी, किसानों के लिए विशेष सुविधाएं की जा रही हैं. पीएम ने कहा कि हमने नहरों पर भी सोलर पैनल लगा दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की. पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है.
इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के मेरे आदिवासी भाई-बहनों, यहां के किसानों-पशुपालकों, सामान्य जनों को होने वाला है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ दौरे के बीच किसानों से मुलाकात की. पीएम से मिलने वाले एक किसान ने कहा कि हमारी मुलाकात गुरुद्वारे के मसले पर हुई. हालांकि, किसी किसान ने कृषि बिल को लेकर चर्चा का जिक्र नहीं किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में पीएम कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodiજી નું ધોરડો ખાતે સ્વાગત કરતા માન. મુખ્યમંત્રી શ્રી @vijayrupanibjp, નાયબ મુખ્યમંત્રી શ્રી @Nitinbhai_Patel, માન. મંત્રી શ્રી @saurabhpatelguj, શ્રી @PradipsinhGuj શ્રી @VasanbhaiGAhir અને પ્રદેશ અધ્યક્ષ શ્રી @CRPaatil#KutchWelcomesPMModi pic.twitter.com/KyBs0DahY9
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) December 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भुज एयरपोर्ट से कच्छ के सफेद रण के लिए रवाना हुए हैं, यहां उन्हें कई परियोजनाओं की शुरुआत करनी है.
#Kutch में अलग-अलग तीन परियोजनाओं के भूमिपूजन से पहले प्रधानमंत्री मोदी मिलेंगे कच्छ में रहने वाले सिख किसानों से@gopimaniar की #ReporterDiary
— AajTak (@aajtak) December 15, 2020
अन्य वीडियो: https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/VO2vPdibAq
PM Shri @narendramodi will lay foundation stone of various development projects on 15th December 2020 in Kutch, Gujarat.
— BJP (@BJP4India) December 14, 2020
Watch on
• https://t.co/vpP0MInUi4
• https://t.co/KrGm5idRUX
• https://t.co/lcXkSnNPDn
• https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/3vfcmEb3bj
कृषि कानून पर बवाल के बीच आज कच्छ में सिख किसानों से मिलेंगे पीएम मोदी, सौगात भी देंगे
अपने गुजरात दौरे से पहले पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद किया और उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे.
सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2020
कृषि कानूनों को लेकर देश में चल रहे विरोध और बहस से बीच आज पीएम मोदी किसानों से मुलाकात करेंगे. कच्छ में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत से पहले पीएम मोदी स्थानीय किसानों से मुलाकात करेंगे. इनमें भारत-पाक सीमा पर बसे कुछ सिख किसान भी शामिल होंगे. कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच एक संदेश देने की कोशिश है और चर्चा को खुला रखने का प्रयास है.
पीएम मोदी अपने दौरे में आज कई योजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. कच्छ में रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट और डिसेलिनेशन प्लांट की शुरुआत होनी है. इसके अलावा पीएम मोदी को यहां पर ही एक सभा को संबोधित करना है. पीएम मोदी आज कच्छ के सफेद रण में सनसेट का नज़ारा लेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखेंगे.
• 11.00 AM: पीएम मोदी गुजरात पहुंचेंगे.
• 12.00 PM से 04.00 PM: कच्छ में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा.
• 05.00 PM से 06.00 PM: कच्छ के सफेद रण में सनसेट का नजारा.
• 06.00 PM से 07.00 PM: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा.
• 07.30 PM: दिल्ली के लिए वापसी.