scorecardresearch
 

'जंगलराज लाने वाले परिवार को माफ नहीं करेगी बिहार की जनता', लालू पर बरसे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, "मैंने बचपन में ही घर छोड़ दिया, मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौट जाऊं, मेरे लिए तो भारत ही मेरा घर है, हर भारतवासी मेरा परिवार है, इसीलिए हर भारतवासी कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार.'

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणाओं का दौर जारी है. वह बुधवार को बिहार के बेतिया में थे, जहां उन्होंने 13000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया. भारत को विकसित बनाने की दिशा में काम रहे पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज लाने वाला परिवार बिहार के लोगों का सबसे बड़ा गुनहगार है और उन्हें बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे पर राज्य को हजारों करोड़ रुपये की सौगातें दी हैं. पीएम ने कहा कि जंगल राज लाने वाले परिवार में बिहार के लाखों नौजवानों का भाग्य छीन लिया. एनडीए सरकार ने बिहार को जंगल राज से बचाकर इतना आगे लाई है. पीएम ने कहा कि एक तरफ नया भारत बन रहा है लेकिन कांग्रेस और आरजेडी अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रही है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी तीन दिन में करेंगे इन 5 राज्यों का दौरा, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

भोजपुरी में पीएम ने शुरू किया अपना भाषण

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार अपने पुराने गौरव को हासिल करने की राह पर तेजी से अग्रसर है. बेतिया में विकसित भारत, विकसित बिहार कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं. प्रधानमंत्री ने बेतिया की जनसभा में भोजपुरी में अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि बेतिया की धरती ने मोहनदास को महात्मा गांधी बना दिया. बंगाल का जोश इन दिनों कुछ और ही है इसीलिए मुझे बिहार आने में देर हो गई.

Advertisement

'इंडिया गठबंधन लालटेन की रौशनी के भरोसे'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन अभी भी लालटेन के रौशनी के भरोसे जी रही है. जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी और एक ही परिवार समृद्ध हुआ. उन्होंने कहा, "मैं जब यह सवाल उठता हूं तो यह लोग मुझे ही गाली देते हैं. यह लोग कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है.'

ये भी पढ़ें: 'कल मोदी की रैली में मत जाना...', कश्मीरियों को इंटरनेशनल नंबर्स से आ रहे धमकी भरे कॉल, ISI की साजिश

'बिहार को मिला 13000 करोड़ का उपहार'

पीएम मोदी ने कहा कि आज करीब 13000 करोड़ की योजनाओं का उपहार बिहार को मिला है. विकसित बिहार के लिए इसी तेजी को बनाए रखना है. बिहार में पलायन बहुत बड़ी चुनौती है. जंगल राज में पलायन और ज्यादा बढ़ गया. जंगल राज लाने वालों ने केवल अपने परिवार की चिंता की. एक ही परिवार यहां पर केवल फलता फूलता रहा और एक-एक नौकरी के लिए जमीन लिखवाया गया. ऐसे लूटने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement