scorecardresearch
 

तीन तलाक, आर्टिकल 370 और नारी शक्ति कानून... PM मोदी ने गिनाए वो काम, जिनका पीढ़ियों से था इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र की समाप्ती पर पिछले पांच साल के कार्यकाल में किए गए कुछ ऐतिहासिक फैसलों को याद किया. पीएम ने बताया कि इसी कार्यकाल में अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया. पीएम ने तीन तलाक की प्रथा पर भी बात की और नारीशक्ति वंदन अधिनियम पर कहा कि आने वाले समय में संसद में हमारी माताएं-बहनें बैठी होंगी जो कि गर्व की बात होगी.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही आज 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र की समाप्ति हुई. पीएम ने इस दौरान देश के विकास, भविष्य में देश की पहचान और 17वीं लोकसभा में किए गए ऐतिहासिक फैसलों पर बात की. पीएम ने तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने से लेकर जम्मू कश्मीर से धारा 370 को निरस्त करने और आतंकवाद पर नकेल कसने तक को 21वीं सदी के भारत की एक मजबूत नींव बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में बहुत से रिफॉर्म किए गए जो गेमचेंजर हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में कहा कि 17वीं लोकसभा के माध्यम से पीढ़ियों का इंतजार खत्म हुआ है. अनेक पीढ़ियों ने एक संविधान का सपना देखा था लेकिन हर पल वो संविधान बेकरार था. पीएम ने अनुच्छेद 370 को संविधान में एक रुकावट बताते हुए कहा कि यह चुभती थी. पीएम ने कहा कि जिन महापुरुषों ने संविधान को बनाया है उनकी आत्मा जिन कामों को हमने पूरा किया उसके लिए जरूर हमें आशीर्वाद देते होंगे.

ये भी पढ़ें: कोविड काल, कैंटीन की रेट लिस्ट और नया संसद भवन..., पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की सांसदों की तारीफ

धारा 370 और आतंकवाद पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम ने धारा 370 को खत्म किए जाने पर कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को सामाजिक न्याय से वंचित किया गया था. हमारा न्याय का कमिटमेंट जम्मू कश्मीर के भाई-बहन तक पहुंचाकर हमें संतोष होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद नासूर बन गया था. देश के होनहार लोग आतंकवाद की बलि चढ़ जाते थे. आतंकवाद के खिलाफ इसी संसद ने सख्त कानून बनाया, जो इन समस्याओं से जूझते हैं उन्हें बल मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'भगवान राम का व्यापार कर रही BJP...' कांग्रेस सांसद ने कहा- बिना कलश की गई प्राण प्रतिष्ठा

तीन तलाक और वंदन अधिनियम पर भी पीएम ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी इस नए संसद की चर्चा होगी तो नारी शक्ति वंदन अधिनियम की चर्चा जरूर होगी. आने वाले समय में यहां (संसद में) हमारी माताएं-बहनें बैठी होंगे. देश के लिए गर्व की बात होगी. पीएम ने तीन तलाक पर कहा कि अदालतों ने उनके पक्ष में फैसला किया. उन्हें समस्याओं से जूझना होता था. तीन तलाक से मुक्ति का और नारी शक्ति के सम्मान का काम 17वीं लोकसभा ने किया है. सभी सांसद कहेंगे कि बेटियों के लिए न्याय का काम करने के दौरान वे वहां मौजूद थे.

17वीं लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 97 फीसदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान ही नए संसद का उद्घाटन किया गया है. पीएम ने खुद इसका उद्घाटन किया था. पीएम ने राज्यसभा में कहा कि स्पीकर ओम बिरला के रहते ही संसद में सेंगोल की स्थापना की गई. पीएम ने पिछला पांच साल के कार्यकाल को रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का कार्यकाल बताया. उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 97 फीसदी रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement