scorecardresearch
 

'भारत एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए सबसे सुरक्षित', इंडिया एनर्जी वीक में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन किया और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. पीएम मोदी ने हाल के बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किए गए 10 हजार करोड़ के प्रावधान किए जाने की भी चर्चा की और ये भी कहा कि बैट्री मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई प्रावधान किए हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः ट्विटर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन किया और इस अवसर पर हाल ही में पेश हुए बजट में एनर्जी सेक्टर को लेकर उठाए गए कदमों की चर्चा की और 2014 से अब तक, पिछले नौ साल की उपलब्धियां भी गिनाईं. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का दावा किया और इसके लिए बजट में उठाए गए कदमों की भी चर्चा की.

Advertisement

उन्होंने भारत को एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश बताया और कहा कि महामारी और युद्ध के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत एक ग्लोबल ब्राइट स्पॉट रहा है. उन्होंने कहा कि एक्सटर्नल सर्कमस्टांसेज जो भी रहे, भारत ने इंटर्नल रेजिलाइंस की वजह से हर चुनौती को पार किया. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इसके पीछे मल्टिपल फैक्टर्स ने काम किया. पहला स्टेबल गवर्नमेंट, दूसरा सस्टेंड रिफॉर्म्स और ग्रासरूट पवर सोशियो-इकोनॉमिक एम्पावरमेंट.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में करोड़ो लोगों के जीवन की गुणवत्ता में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर मिडिल क्लास के स्तर तक पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने एनर्जी सेक्टर को लेकर सरकार की रणनीति भी बताई. उन्होंने कहा कि इसके चार महत्वपूर्ण आयाम हैं. पहला डोमेस्टिक एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन को बढ़ाना, सप्लाई का डायवर्सिफिकेशन, बॉयोफ्यूल, एथेनॉल, कॉम्प्रेस्ड बॉयो गैस और सोलर जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत का विस्तार और चौथा इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइड्रोजन.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम साल 2030 तक अपने एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस कंजम्पशन को बढ़ाने के लिए भी मिशन मोड में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में भी भारत के लीड लेने का दावा किया और कहा कि नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देगा. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत का कमिटमेंट और प्रयास पूरी दुनिया देख रही है. पीएम मोदी ने सोलर पावर कैपेसिटी और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि आज विंड पावर कैपेसिटी के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. उन्होंने ये भी कहा कि हम इस दशक के अंत तक 50 परसेंट नॉन फॉसिल फ्यूल कैपेसिटी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में हमने पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को डेढ़ फीसदी से बढ़ाकर हम 10 फीसदी तक लेकर आए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब हम 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि भारत में एनर्जी ट्रांजिशन को लेकर चल रहा जन आंदोलन अध्ययन का विषय है. ये दो तरीके से हो रहा है.

Advertisement

गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

उन्होंने ये दो तरीके भी बताए और कहा कि पहला एनर्जी के नवीकरणीय स्रोत को तेजी से अपनाना और दूसरा एनर्जी कन्जर्वेशन के प्रभावी तरीके अपनाना. पीएम मोदी ने ब्रॉबैंड यूजर्स की संख्या में 13 गुना इजाफा, इंटरनेट कनेक्शन में वृद्धि की भी चर्चा की और साथ ही ये भी कहा कि भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बनाने वाला देश बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एनर्जी बहुत बड़ा फैक्टर है. इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है.

बैट्री मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान

पीएम ने कहा कि आने वाले साल में देश में कई नए शहर बनने वाले हैं. इस दशक में एनर्जी डिमांड दुनिया में सबसे ज्यादा होगी. एनर्जी के निवेशकों के लिए भारत नए अवसर लेकर आया है. उन्होंने ऑयल और गैस डिमांड की भी चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैट्री की लागत 40 से 50 फीसदी तक होगी. उन्होंने इसके लिए शुरू की गई स्कीम की चर्चा की और कहा कि ये भी निवेश के लिए एक अच्छा अवसर है. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इसके लिए हमने ठोस पहल की है. कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर को गति मिलेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement