scorecardresearch
 

काले गुब्बारों से घिरा चॉपर, फिरोजपुर में फंसा काफिला... वो 6 मौके जब PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक

कर्नाटक के मैसुरु में पीएम मोदी के काफिले की ओर मोबाइल फोन फेंके जाने की घटना चिंताजनक है. इसे पीएम की सुरक्षा में चूक मानी जा रही है. इससे पहले भी कई मौके आए जब अलग अलग वजहों से पीएम मोदी की सुरक्षा में गड़बड़ी देखने को मिली.

Advertisement
X
फिरोजपुर में फंसा था पीएम मोदी का काफिला.
फिरोजपुर में फंसा था पीएम मोदी का काफिला.

भारत में प्रधानमंत्री का पद कार्यपालिका में सर्वोच्च पायदान पर होता है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी की होती है. बेहद प्रोफेशनल, चीते सी चुस्ती-फुर्ती रखने वाले एसपीजी के जवान प्रधानमंत्री मोदी को 24 घंटे एक विशेष सुरक्षा घेरा प्रदान करते हैं. देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एसपीजी की सुरक्षा निगरानी में रहते हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी देश जब देश के दूसरे हिस्सों में यात्रा पर जाते हैं तब भी उनकी सुरक्षा एसपीजी ही करती है. हालांकि कुछ मौके ऐसे आए जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई. ये घटनाएं अलग-अलग तरह की थी. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की घटनाएं हम आपको बताते हैं. 

30 अप्रैल: PM मोदी की तरफ फेंका गया मोबाइल

पीएम मोदी कर्नाटक के मैसुरु में 30 अप्रैल को रोड शो कर रहे थे. इस दौरान कथित रूप से उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. इस दौरान पीएम मोदी की ओर एक मोबाइल फेंका गया. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्नाटक में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए बनाए गए विशेष वाहन के बोनट की ओर एक मोबाइल फोन आता दिख रहा है. पीएम मोदी रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक मोबाइल आकर गाड़ी की बॉनट पर गिरता है. पीएम मोदी ने इस मोबाइल की जानकारी अपने साथ मौजूद एसपीजी के जवानों को दी. इसके बाद इस मोबाइल को हटाया गया.  

Advertisement

19 जनवरी: PM के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा शख्स

19 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में 38 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. इस शख्स पर कथित तौर पर वीवीआईपी एरिया में घुसने का आरोप था. ये वीवीआईपी एरिया पीएम मोदी के लिए बनाया गया था. यहां पर पीएम मोदी का कार्यक्रम था. इस शख्स का नाम रामेश्वर मिश्रा था. ये शख्स एनएसजी का एक टैंपर्ड आईकार्ड लेकर वहां तक पहुंच गया था. बाद में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार अपने दोस्तों पर रौब झाड़ने के लिए वो पीएम मोदी को नजदीक से देखने गया था. 

12 जनवरी: PM मोदी के नजदीक पहुंच गया लड़का

12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में एक रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक हुई थी. जहां एक लड़का सड़क पर कूद गया और प्रधानमंत्री मोदी से एक हाथ की दूरी तक पहुंचने में कामयाब हो गया. इस लड़के को अंतिम समय में रोक लिया गया और एसपीजी ने उस पर काबू पाया. इस लड़के के हाथ में माला थी और वह प्रधानमंत्री का अभिनंदन करना चाहता था. 

नवंबर 2022: PM मोदी के रैलीस्थल से नट-बोल्ट हटाता दिखा युवक

Advertisement

साल 2022 में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला तब सामने आया जब गुजरात के बनासकांठा में एक व्यक्ति पीएम मोदी के रैलीस्थल पर बने स्टेज से नट बोल्ट हटाते हुए कैमरे में कैद हो गया. इस शख्स का नाम सेंधाभाई राजगोर था और ये बनासकांठा के इधाता गांव का रहते वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही इसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस शख्स से पूछताछ की थी. हालांकि इस शख्स की कोई गलत मंशा सामने नहीं आई थी. 

4 जुलाई 2022: जब हवा में था PM का चॉपर...

साल 2022 में ही पीएम मोदी सुरक्षा में चूक का मामला तब सामने आया जब आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी के चॉपर के आस-पास काले बैलून उड़ाये गए थे. ये  काले गुब्बारे कांग्रेस प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके हेलिकॉप्टर के पास छोड़े गए थे, जब पीएम का हेलिकॉप्टर विजयवाड़ा के गन्नवरम एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था. पुलिस ने इस मामले में 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. 

काले गुब्बारे के बीच में PM का चॉपर (स्क्रीन ग्रैब)

 
हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी सुरक्षा चूक से इनकार किया था. पुलिस ने कहा था कि ये गुब्बारे एयरपोर्ट से 4.5 किलोमीटर दूर पीएम मोदी के रवाना होने के 5 मिनट बाद उड़ाए गए थे. 

Advertisement

5 जनवरी 2022: फिरोजपुर में फंस गया था PM का काफिला

5 जनवरी 2022 पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया था. प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट के लिए तब बीच फ्लाईओवर पर रुक गया था, जब किसानों ने उनके काफिले को रोक दिया था. इस दौरान पीएम मोदी पाकिस्तान की सीमा से सटे हुसैनीवाला बॉर्डर पर मौजूद राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे. इस घटना की तस्वीर में पीएम मोदी को एसपीजी गार्ड से घिरा हुआ फ्लाईओवर पर देखा जा सकता है. 

इस मामले में भाजपा ने पंजाब की नवगठित भगवंत मान सरकार पर प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी लीक करने" का एक बड़ा आरोप लगाया गया था. इस मामले में पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर पूर्व डीजीपी एस चट्टोपाध्याय और दो अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ "बड़े दंड के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही" शुरू करने का आदेश दिया था. 

(रिपोर्ट-विजय कुमार)

Advertisement
Advertisement