scorecardresearch
 

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और केरल समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग कोविड संकट पर पीएम मोदी करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक करेंगे. यह बैठक 16 जुलाई को प्रस्तावित है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तरी-पूर्वी राज्यों के सीएम से हो चुकी है बात
  • कोरोना संकट पर पीएम मोदी का महामंथन
  • इन राज्यो में ही हैं कोरोना के सबसे ज्यादा केस

उत्तरी-पूर्वी राज्यों के साथ कोरोना संकट पर अहम बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 16 जुलाई को 11 बजे दिन में चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री राज्यों में कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे. 

Advertisement

इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बाकी राज्यों की तुलना में ज्यादा हैं. कोविड के डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा भी इन्हीं राज्यों पर मंडरा रहा है. ऐसे में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री अपनी बैठक में रणनीतियों पर चर्चा करने वाले हैं, जिससे कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को सही समय पर रोका जा सके.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरअसल मंगलवार को कोविड-19 की स्थिति पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. बातचीत में नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. 

कोरोना की तीसरी लहर पर PM ने चेताया, बोले- हिल स्टेशन पर उमड़ी भीड़ चिंता का विषय

पीएम ने जाना राज्यों का हाल

मुख्यमंत्रियों ने कोविड महामारी से निपटने में समय पर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों की विशेष देखभाल के लिए केंद्र सरकार की तारीफ भी की थी. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय गृह, रक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य मंत्री भी मौजूद थे. 

Advertisement

मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में टीकाकरण की प्रगति और दूर-दराज के क्षेत्रों में टीकों को पहुंचाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने वैक्सीन की कमी, लोगों में भय और उन्हें दूर करने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी पीएम मोदी से बात की.

मुख्यमंत्रियों ने दिया कोविड कार्यों का लेखा-जोखा

मुख्यमंत्रियों ने कोविड मामलों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचे में सुधार और पीएम केयर्स फंड के माध्यम से दी गई सहायता का लेखा-जोखा दिया. उन्होंने कोविड पॉजिटिवटी रेट के साथ-साथ अपने राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामलों को कम करने का भरोसा भी पीएम को दिया.

कोविड नियमों को तोड़ने पर पीएम ने जताई चिंता!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी राज्यों में पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुंचने पर चिंता भी जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह चिंता का विषय है कि लोगों ने बिना मास्क और कोरोना संबंधित सावधानियों को अपनाए हुए, यात्राएं शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहाड़ों और प्रसिद्ध हिल स्टेशन्स पर लोगों की बड़ी भीड़ जमा होने की तस्वीरें देशभर से आ रही हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement