scorecardresearch
 

PM मोदी बोले, UP के लड़कों में इतना अहंकार था कि कहते थे गुजरात से 2 गधे आए हैं!

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी हार-हार कर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, जमानत जब्त होती देखी हैं. एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गई.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने 5 राज्यों मे विधानसभा चुनाव के बीच समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया.
पीएम मोदी ने 5 राज्यों मे विधानसभा चुनाव के बीच समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी ने कहा- बीजेपी 5 राज्यों में बहुमत से जीतेगी
  • यूपी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को खास इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने 5 राज्यों में चुनाव, किसान आंदोलन, कांग्रेस, बजट जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पहली बार लखीमपुर खीरी हिंसा पर भी सरकार का पक्ष रखा.

Advertisement

पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा, ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है. इतना अहंकार था कि उन्हें 'गुजरात के दो गधे' ये शब्द प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया. 

सवाल- क्या बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है?

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी के प्रति लहर है. भाजपा भारी बहुमत के साथ जीतेगी. बीजेपी को 5 राज्यों की जनता सेवा करने का मौका देगी. जिन राज्यों में बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला है, वहां की जनता ने हमारे काम को देखा है. हमें परखा है. जब काम करने का प्रयास दिखता है. जब काम दिखता है. जब लोगों को पॉजिटिव काम दिखता है. गरीब को घर मिलता है, तो दूसरे में विश्वास होता है कि इसे घर मिल गया, कल मेरा भी नंबर आ जाएगा. बीजेपी की जहां सरकार होती है, वहां एंटी इनकंबेंसी नहीं होती. वहां प्रो इनकंबेंसी रहती है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, आप देखिए बीजेपी एक कलेक्टिव नेतृत्व में विश्वास करती है. सामूहिकता में विश्वास करती है. चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर नहीं है. वह कार्यकर्ता की तस्वीर है. कार्यकर्ता का नाम नरेंद्र मोदी है. पीएम मोदी ने कहा, कार्यकर्ताओं के बीच खड़ा होकर मुझे भी खुशी होती है. 

हमने बहुत पराजय देखीं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी हार-हार कर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, जमानत जब्त होती देखी हैं. एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गई. 

पीएम ने कहा, हमारे लिए हर पल, हर दिन, हर काम, हर योजना लोगों के दिल जीतने की कोशिश के लिए होती है. हम यह भी ध्यान रखते हैं कि जीत कभी हमारे सिर पर न चढ़ जाए. हम सामने वालों की रणनीति देखते हैं. हम हर चुनाव से सीखते हैं. चाहें उसमें जीत मिले, चाहें हार मिले. यह हमारे लिए ओपन यूनिवर्सिटी है. इसमें हमें भर्तियां करने का भी मौका मिला है. 

सवाल - अखिलेश यादव ने कहा- 'उ.प्र. में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा सिर्फ अमलीजामा पहनाती है' 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे. 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे. 

सपा सरकार में अखिलेश के परिवार के 45 लोग किसी न किसी पद पर थे, ये नकली समाजवाद- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उ.प्र. में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे. किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है. लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?

पीएम ने कहा, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे. ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है. सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है. 

Advertisement

सवाल- आपने क्राइम फ्री उत्तर प्रदेश की बात की है, आपने सपा पर तमाम आरोप लगाए

पीएम मोदी ने कहा, पहली बात है कि जब यूपी में लोग सुरक्षा की बात करते हैं, तो लोगों के मन में पिछली सरकारों में झेली गई मुसीबतें, माफिया राज आता था. ये सब उत्तर प्रदेश ने निकट से देखा है. बहन बेटी घर से बाहर नहीं निकल पाती है. अब यूपी की बेटी कह रही है कि शाम को मैं कुछ काम के लिए निकल सकती हूं. ये विश्वास बहुत बड़ी बात है. गुंडे एक वक्त जो चाहते थे, वो कर पाते थे. लेकिन अब गुंडे सरेंडर कर रहे हैं. कह रहे हैं जेल में जीवन बच सकता है. योगी जी ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. कुछ लोगों को इसमें दिक्कत हो रही है. माताओं, बहनों को सुरक्षा दी, ये बड़ी बात है. कुंभ यूपी में हुआ. कितना बड़ा कुंभ था. लेकिन इसमें कोई अपराध की खबर नहीं आई. यहां तक की चोरी तक की कोई खबर नहीं आई. 

लखीमपुर हिंसा पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा, लखीमपुर हिंसा में  सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी, जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी. सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है. 

Advertisement

सवाल- राहुल गांधी समेत विपक्षी नेता बीजेपी पर विविधता पर विश्वास नहीं रखती?

पीएम ने कहा, बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो कहती है, देश के विकास के लिए हमें स्थानीय विविधता पर ध्यान देना जरूरी है. पीएम ने कहा, पहले विदेशी नेताओं के दौरे सिर्फ दिल्ली तक होते थे. लेकिन मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु ले गया, फ्रांस के राष्ट्रपति को उ.प्र. ले गया, जर्मन चांसलर को कर्नाटक ले गया. देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम है. UN में मैं तमिल में बोलता हूं दुनिया को गर्व होता है कि भारत के पास दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है.

पीएम ने कहा, काम करने का तरीका कैसा होता है. हमारा मत है सामाजिक न्याय. हम थोड़ा भी ऊंचा नीचा करेंगे, तो हमारे देश को बहुत नुकसान होगा. देश के छोटे से छोटे तबके के व्यक्ति को पूरा सम्मान और स्थान मिलना चाहिए. देश में कोई इलाका बहुत आगे निकल जाए, कोई विकास में बहुत पीछे हो जाए तो देश का भला नहीं हो सकता है. इसलिए हम एक विषय लेकर आएं है. इसमें सभी राज्य मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. सिर्फ एक राज्य काम नहीं कर रहा. यह दुर्भाग्य है. हमने देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों की पहचान की है. इनकी पहचान राज्य सरकार की मदद से की. मैंने सीधे तौर पर इन जिलों से बात की. अब इनमें से कई जिले राज्य के औसत से आगे निकल गए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement