प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए. पीएम मोदी ने इसके बाद केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. इसके बाद वे बद्रीनाथ पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले देश के विकास में जिनके योगदान को महत्व नहीं दिया गया. हमने उन्हीं को साथ लेकर प्रगति के महान लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकल्प लिया. एक संवेदनशील सरकार, गरीबों का दुख-दर्द समझने वाली सरकार कैसे काम करती है, आज देश के हर कोने में लोग अनुभव कर रहे हैं. कोराना काल में जब वैक्सीन लगवाने की बारी आई, अगर पहले की सरकारें होती, तो शायद अभी तक वैक्सीन यहां तक नहीं आता.
पीएम ने कहा कि विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए, उत्तराखंड को और देश-विदेश के हर श्रद्धालु को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. गुरुओं की कृपा बनी रहे, बाबा केदार की कृपा बनी रहे, बद्री विशाल की कृपा बनी रहे, हमारे सभी श्रमिक साथियों को भी शक्ति मिले, यही प्रार्थना करते हैं. अयोध्या में इतना भव्य राममंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विन्ध्याचल देवी के कॉरिडोर तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है.
पीएम ने कहा कि पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया. पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया।
पीएम ने कहा कि विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन भारत में इस प्रकार के काम को हेय दृष्टि से देखा जाता था. आस्था के ये केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह हैं. वो हमारे लिए ऐसे शक्तिपुंज हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमें जीवंत बनाए रखते हैं.
पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं. पहला अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास करना. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मैंने लाल किले पर एक अपील की थी, ये आह्वान हैं गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति का. क्योंकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी, हमारे देश को गुलामी की मानसिकता ने ऐसा जकड़ा हुआ है कि प्रगति का कुछ कार्य कुछ लोगों को अपराध की तरह लगता है.
पीएम मोदी ने बद्रीनाथ के पास माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा केदार और बद्री विशाल जी के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया, जीवन धन्य हो गया. माणा गांव, भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है. लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है.
बद्रीनाथ में आने से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में लगे श्रमिकों से संवाद किया.
'श्रमेव जयते'
— BJP (@BJP4India) October 21, 2022
'श्री केदारनाथ धाम' के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले श्रम साधकों से संवाद करते कर्म साधक प्रधानमंत्री श्री @narendramodi।
जय-जय श्री केदार 🛕#ModiInDevBhumi pic.twitter.com/km7Y3PFKYv
Uttarakhand | PM Narendra Modi offers prayers at Badrinath temple pic.twitter.com/FmWoQ0vSR2
— ANI (@ANI) October 21, 2022
केदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुंचे. यहां वे पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं.
Uttarakhand | PM Narendra Modi arrives in Badrinath along with CM Pushkar Singh Dhami & Governor Lt Gen (Retd) Gurmeet Singh pic.twitter.com/sNpUdattIt
— ANI (@ANI) October 21, 2022
पीएम मोदी बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए. यहां वे बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
पीएम मोदी ने आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का भी दौरा किया.
Uttarakhand | Prime Minister Narendra Modi visits the Adi Guru Shankaracharya Samadhi Sthal in Kedarnath pic.twitter.com/NnkRNLBUJk
— ANI (@ANI) October 21, 2022
पीएम मोदी हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी. इसे चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है. पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी.
Uttarakhand | PM Narendra Modi offers prayers at Kedarnath temple pic.twitter.com/4C5Tv5i63u
— ANI (@ANI) October 21, 2022
Uttarakhand | PM Modi arrives in Kedarnath, he will be inaugurating various connectivity projects there pic.twitter.com/vy8HHGet3d
— ANI (@ANI) October 21, 2022
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है. 15 लाख यात्री बदरीनाथ पहुंचे हैं, जबकि 14 लाख केदारनाथ. वहीं, 6 लाख यात्रियों ने गंगोत्री और 5 लाख यात्रियों ने यमुनोत्री में पूजा अर्चना की है.
In the last one year, approx 41 lakh pilgrims have visited the Char Dham. 15 lakh have visited Badrinath, over 14 lakh have been to Kedarnath, more than six lakh pilgrims visited Gangotri and over five lakh went to Yamunotri… https://t.co/ZuhMQ1iD1w
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 21, 2022
पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. वहीं, मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भी पीएम मोदी की यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव माणा पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा भी पहुंचेंगे. भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. वह हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गांव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह सीमांत गांव माणा के लोगों को संबोधित भी करेंगे. माणा गांव के लोगों में मोदी की यात्रा को लेकर खास उत्साह है.
पीएम मोदी देहरादून पहुंच गए हैं. वे यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं. (इनपुट- अंकित शर्मा)
आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। pic.twitter.com/2J33uyhOID
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2022
रोपवे जैसे इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं- माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B) शामिल हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 3400 करोड़ से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों जगहों के बीच आने-जाने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा, जबकि अभी करीब 6 घंटे का समय लगता है. हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा. यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है. यह परिवहन का एक पर्यावरण अनुकूल साधन होगा, जो आवागमन को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा.
पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. वे इसके बाद 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करेंगे. उसके बाद पीएम सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बद्रीनाथ जाएंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस बैठक के बाद करीब 12.30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे.