1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे हो गए हैं. ये वही युद्ध था जिसके नतीजे में दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश नाम के नए राष्ट्र का उदय हुआ. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला दिया था.
इस संघर्ष में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को भारत के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ जंग में जीत और बांग्लादेश की आजादी के बाद से भारत 16 दिसंबर को विजय दिवस के तौर पर मनाता रहा है.
स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह Live updates:
पीएम ने स्वर्णिम विजय मशाल किया प्रज्जवलित
राष्ट्रीय समर स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद 4 स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्जवलित किए. इन मशालों को देश के अलग अलग कोनों में ले जाया जाएगा.
Four 'Victory Mashaals' (flames) lit from the Eternal Flame of National War Memorial will be carried to various parts of the country including to villages of Param Vir Chakra and Maha Vir Chakra awardees of 1971 war#VijayDiwas2020 https://t.co/sB4CaNVVP0 pic.twitter.com/VDeuSG7XZI
— ANI (@ANI) December 16, 2020
इन स्थानों में वो गांव भी शामिल हैं जहां के जवानों को 1971 के युद्ध में परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जब सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे तो उस दौरान राजपथ पर लड़ाकू विमानों ने फ्लाई पास्ट भी किया.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi lights up 'Swarnim Vijay Mashaal' at the National War Memorial on the 50th-anniversary of the 1971 India-Pakistan war pic.twitter.com/WayejIq38h
— ANI (@ANI) December 16, 2020
1971 युद्ध के नायकों को देश कर रहा याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक में 1971 युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी यहां कुछ देर पहले पहुंचे. यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें रिसीव किया. इसके बाद पीएम मोदी ने 1971 युद्ध के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर 1971 युद्ध के सैनिक भी यहां मौजूद रहे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute at National War Memorial on the 50th-anniversary of the 1971 India-Pakistan war pic.twitter.com/uRVlsNpLqQ
— ANI (@ANI) December 16, 2020
स्वर्णिम विजय वर्ष के Logo का अनावरण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर स्वर्णिम विजय वर्ष के लोगो (Logo) का अनावरण किया. इसी के साथ पूरे साल तक चलने वाले स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह की शुरुआत हो गई है.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh unveils the logo for 'Swarnim Vijay Varsh' to mark the 50th-anniversary of the 1971 India-Pakistan war#VijayDiwas2020 pic.twitter.com/5vIYDPP2Ud
— ANI (@ANI) December 16, 2020
राजपथ पर राफेल विमानों का फ्लाई पास्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे उस वक्त भारत के सबसे आधुनिक विमान राफेल राजपथ पर फ्लाई पास्ट करेंगे और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
वॉर मेमोरियल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक में सेना के जवानों का कार्यक्रम शुरू हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां पहुंच चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
यहां पीएम मोदी ने 4 स्वर्णिम विजय मशाल को भी प्रज्जवलित किया. इन मशालों को देश के अलग अलग कोनों में ले जाया जा रहा है. इनमें 1971 युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता सैनिकों के गांव भी शामिल हैं.
बता दें कि इस युद्ध में पाकिस्तान की हार के बाद दुनिया के सैन्य इतिहास में कई रिकॉर्ड बने. ये लड़ाई हारने के बाद पाकिस्तान द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा सैनिकों के साथ सरेंडर करने वाला देश बन गया. इस युद्ध की शुरुआत 3 दिसंबर 1971 को हुई और ये लड़ाई 16 दिसंबर 1971 तक चली. सैन्य इतिहास में इस युद्ध को फॉल ऑफ ढाका भी कहते हैं.