scorecardresearch
 
Advertisement

UP investors summit: उद्योगपतियों से बोले पीएम मोदी- मेरी काशी बदल गई, समय निकालकर इसे देखकर आइए

समर्थ श्रीवास्तव | लखनऊ | 03 जून 2022, 1:26 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 3.0 का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

यूपी इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी यूपी इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 का उद्घाटन किया. इस दौरान उद्योगपति गौतम अडाणी ने राज्य में 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया. पीएम मोदी आज लखनऊ में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी कानपुर भी जाएंगे. 

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

दुनिया आज भरोसेमंद साथी तलाश रही- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:45 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम बोले- यूपी में कानून व्यवस्था सुधरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था सुधरी है. प्रशासन में सुधार हुआ है. इससे व्यापारियों में भरोसा पैदा हुआ. व्यापार और निवेश के लिए अलग माहौल बना है. पीएम ने कहा, यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं. ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा. ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है. 

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम की अपील- काशी देखकर आइए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा. उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा. 

उन्होंने कहा, मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए. काशी बहुत बदल गई है. विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है. 

12:40 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- वैश्विक चुनौतियां भारत के लिए अवसर लेकर आईं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, दुनिया में जो वैश्विक परिस्थियां हैं, वे हमारे लिए अवसर लेकर आईं. कोरोना काल में भारत रुका नहीं, बल्कि रिफॉर्म की गति को और बढ़ा दिया. इसी का परिणाम आज हम सब देख रहे हैं. जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में हम सबसे तेजी से गति कर रहे हैं. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है. 

Advertisement
12:35 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने बोले- 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी ने कहा, अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 साल पूरे हुए हैं, मैं प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनन्दन करता हूं. फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री जी ने पहला इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन इसी लखनऊ में किया था. हमने 4 लाख 68 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. उन निवेश प्रस्ताव को उत्तरप्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य किया. इस कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है. 

12:01 PM (2 वर्ष पहले)

40 हजार करोड़ रु का निवेश करेगा बिरला ग्रुप

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं, जिसमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.  उत्तरप्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है, उत्तरप्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है, निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा है और पीएम मोदी के निर्देशन में ये सशक्त बन रहा है. यह अन्य राज्यो के लिए उदाहरण बन गया है

11:54 AM (2 वर्ष पहले)

अडाणी बोले- यूपी में कानून राज स्थापित हुआ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अडाणी ने कहा, जब उत्तरप्रदेश सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा. उत्तरप्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित हुई है. देश मे सबके सामने है, हम इतने राज्यो में काम करते है, लेकिन हमको लगता है कि उत्तरप्रदेश के गवर्नेंस में निर्णय लेने की क्षमता अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा, मैं सोच भी बदलता हूँ,मैं नजरिया भी बदलता हूँ,बदलता नहीं तो सिर्फ लक्ष्य नही बदलता हूं. 

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

70000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगे अडाणी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उद्योगपति गौतम अडानी ने ऐलान किया कि वे यूपी में आने वाले समय में 70000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगे. इतना ही नहीं इस इंवेस्टमेंट से करीब 30000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी. इस मौके पर गौतम अडानी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओ (पीएम मोदी, सीएम योगी) के साथ मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं.

11:25 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी इंवेस्टर्स समिट में पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 3.0 का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. 

Advertisement
11:14 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में फोटो गैलरी का मुआयना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी 11 बजे लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में फोटो गैलरी का मुआयना किया. 

10:52 AM (2 वर्ष पहले)

कैसा है पीएम का कार्यक्रम?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. वे यहां यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी दोपहर 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. 
पीएम मोदी 2 बजे  डॉ. बी. आर. अंबेडकर भवन जाएंगे, जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे.
यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया. 
पीएम दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे. 

10:02 AM (2 वर्ष पहले)

इन्वेस्टर्स समिट में ये उद्योगपति होंगे शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे, जिसमें अध्यक्ष आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज हैं.

10:01 AM (2 वर्ष पहले)

1,406 प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यानी जीबीसी में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी 80 हजार करोड़ के 1,406 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. इन प्रोजेक्ट में कृषि, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा, एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे सेक्टर शामिल हैं

Advertisement
Advertisement