प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेंट की हैं. इस चादर को 13 जनवरी को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पेश किया जाएगा. पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर शेयर की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें एक "चादर" भेंट की, जिसे सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा.
पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. हमारी बातचीत के दौरान, मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा." बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे.