scorecardresearch
 

PM मोदी का संदेश- हमारी आध्यात्मिक परंपराओं के आदर्श प्रतीक हैं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर पीएम मोदी ने इस बार भी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के जरिए अपनी चादर भिजवाई है. पीएम मोदी ने चादर भेजने के साथ ही एक खास संदेश भी भेजा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने भिजवाई चादर
पीएम मोदी ने भिजवाई चादर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ भेजी चादर
  • पीएम मोदी ने एक संदेश भी लिखा

हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी गई है. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर पीएम मोदी ने इस बार भी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के जरिए अपनी चादर भिजवाई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो चादर भिजवाई गई है, उसे लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को अजमेर शरीफ पहुंचे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बाबा अजमेरी के रोजा-ए-मुबारक की जियारत भी की. यहां चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश दुनिया में अमन व अमान और सलामती के लिए दुआ भी मांगी. 

Advertisement


पीएम मोदी ने चादर भेजने के साथ ही एक खास संदेश भी भेजा है. पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, ‘अपने सूफी विचारों से समाज में अमिट छाप छोड़ने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हमारी महान आध्यात्मिक परंपराओं के आदर्श प्रतीक हैं. प्रेम, एकता, सेवा और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देते गरीब नवाज के मूल्य और विचार हमें प्रेरणा देते रहेंगे.’ 


ये सातवीं बार हुआ है, जब पीएम मोदी की ओर से अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी गई है. पीएम मोदी के अलावा इस बार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा भी अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी गई है. अशरफ गनी ने भारत में स्थित अफगान एम्बेसी के जरिए चादर भिजवाई है. 

 

Advertisement
Advertisement