प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि यह दिन विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हर उस खिलाड़ी की उपलब्धियों के सेलिब्रेशन का दिन है, जिसने देश को गौरवान्वित किया. उन्होंने कहा है कि उनका दृढ़ संकल्प और तपस्या गजब की है.
पीएम मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा है कि हॉकी स्टिक के साथ उनका जादू कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा है कि यह हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की सफलता के लिए उनके परिवार, कोच और सपोर्ट स्टाफ की भी सराहना करने का दिन है.
Government of India is making numerous efforts to popularise sports and support sporting talent in India. At the same time, I urge everyone to make sports and fitness exercises a part of their daily routine. There are many benefits of doing so. May everyone be happy and healthy!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2020
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा, पीएम मोदी बोले- जानकर दुख हुआ
पूर्व अंतरराष्ट्रूीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद किया. गौतम गंभीर ने मेजर ध्यानचंद को सही मायनों में भारत रत्न बताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
Tributes to the Bharat Ratna, Major Dhyanchand on his birth anniversary. It's high time the legend who is a Bharat Ratna receives the Bharat Ratna.#NationalSportsDay pic.twitter.com/NdmqMldOiO
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2020
बता दें कि हॉकी का जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. मेजर ध्यानचंद ने भारतीय हॉकी के स्वर्णिम युग में टीम का प्रतिनिधित्व किया. जर्मन तानाशाह भी उनकी खेल प्रतिभा का कायल हो गया था.