scorecardresearch
 

'NCC की ट्रेनिंग से मिली असीम ताकत, राष्ट्रभक्ति से बड़ा कुछ नहीं', बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी आज नैशनल कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें पीएम ने कहा कि उनको भी NCC की ट्रेनिंग से असीम ताकत मिली थी.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी बोले - युवाओं के संकल्पों की सिद्धि से ही भारत की सिद्धि होगी
  • मोदी बोले कि NCC, NSS ड्रग्स की रोकथाम के लिए प्रयास करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नैशनल कैडेट कोर (NCC) के गणतंत्र दिवस शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि वह भी NCC कैडेट रहे थे, जिसका उनको गर्व होता है. पीएम ने कहा कि जिस देश का युवा, राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ आगे बढ़ने लगता है, उसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.

Advertisement

पीएम बोले कि राष्ट्रभक्ति से बड़ी कोई भक्ति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा बेटियों (लड़कियों) को NCC में शामिल होना चाहिए.

यह भी पढ़ें - पगड़ी-काला चश्मा NCC के समारोह में अलग अंदाज में दिखे पीएम मोदी

कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा. मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है.

युवाओं के संकल्पों की सिद्धि से ही भारत की सिद्धि होगी - मोदी

पीएम बोले कि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. फिर मैदान में मौजूद कैडेट्स की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत की उस युवा शक्ति के दर्शन हैं, जो हमारे संकल्पों को पूरा करेगी. आज इस समय जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं, NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं. आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है. पीएम ने कहा कि उन युवाओं के संकल्पों की सिद्धि से ही भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी.

Advertisement

पीएम ने कहा कि कुछ लोग हमारे समाज को कोसते हैं. लेकिन इसी समाज ने दिखा दिया कि जब बात देश की हो तो उससे बढ़कर कुछ नहीं. वह बोले कि जब सही दिशा मिले, सही उदाहरण मिले तो हमारा देश कितना कुछ करके दिखाता है, है उसका उदाहरण है. सभी युवा, वोकल फॉर लोकल के अभियान में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

अगर भारत के युवा ठान लें कि जिस चीज के निर्माण में किसी भारतीय का श्रम लगा है, किसी भारतीय का पसीना बहा, सिर्फ वही चीज इस्तेमाल करेंगे, तो भारत का भाग्य बदल सकता है.

पीएम ने कहा कि NCC, NSS को ड्रग्स की रोकथाम के लिए प्रयास करना चाहिए. आपके साथी, जो NCC-NSS में नहीं हैं, उन्हें भी इस बुरी आदत को छोड़ने में मदद करिए.

 

Advertisement
Advertisement