scorecardresearch
 

एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 12 अगस्त को सागर में करेंगे जनसभा को संबोधित

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब चंदे महीने बचे हैं और बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी एक बार फिर राज्य का दौरा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री 12 अगस्त को राज्य के सागर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Advertisement
X
12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे पीएम मोदी
12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 12 अगस्त को सागर जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी दोपहर सवा दो बजे संत श्री रविदास स्मृति स्थल का भूमि पूजन करेंगे और इसके बाद संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी यहां एक जन सभा को संबोधित भी करेंगे.

Advertisement

100 करोड़ की लागत से बन रहा है रविदास मंदिर

सागर में मकरोनिया के पास बड़तूमा में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. यहां एक कला संग्रहालय का निर्माण भी होगा और अगले ढाई साल में इस मंदिर के पूरा हो जाने की संभावना है. मंदिर में संत रविदास की कमल पुष्प पर विराजित प्रतिमा स्थापित होगी.

दरअसल इस समय पूरे प्रदेश में सामाजिक समरसता यात्राएं निकाली जा रही हैं और इनका समापन भी 12 अगस्त को बड़तूमा में होगा. 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल भी यहां लाया जाएगा.

पीएम लगातार कर रहे हैं राज्य का दौरा

बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश की अहमियत कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीनों में पीएम मोदी 3 से ज्यादा बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं.वहीं गृह मंत्री भी इतने ही बार राज्य में आ चुके हैं. बीते 1 जुलाई को उन्होंने राज्य के शहडोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैंने आदिवासी समाज के लोगों के बीच वक्त गुजारा है. यह सिकल सेल एनीमिया से बचाने का संकल्प है. ये संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की की गिरफ्त में आने वाले 2.5 लाख बच्चों और उनके परिवारजनों के जीवन बचाने का. 

Advertisement

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी एकता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह सभी भ्रष्ट और परिवारवादी लोग अब एक साथ आ गए हैं. अब आपको ये सभी जमानत पर रहने वाले लोग एक मंच पर साथ ही दिखाई देंगे.   

Advertisement
Advertisement