scorecardresearch
 

PM Modi Speech: प्राकृतिक आपदा से रिफॉर्म तक, लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से प्राकृतिक आपदा से लेकर रिफॉर्म्स और गवर्नेंस मॉडल तक,  कई विषयों पर बोले. उन्होंने आजादी से पहले जनसंख्या की चर्चा की, आजादी का जिक्र किया और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प व्यक्त किया. पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से प्राकृतिक आपदा से लेकर रिफॉर्म्स और गवर्नेंस मॉडल तक,  कई विषयों पर बोले. उन्होंने आजादी से पहले जनसंख्या की चर्चा की, आजादी का जिक्र किया और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प व्यक्त किया. पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...

Advertisement

प्राकृतिक आपदा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण हम सबकी चिंता बढ़ती चली जा रही है. अनेक लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, संपत्ति खोई है. देश का नुकसान हुआ है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश संकट की इस घड़ी में साथ खड़ा है. 

समृद्ध भारत, विकसित भारत का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी से पहले सैकड़ों साल की गुलामी का हर कालखंड संघर्ष का रहा. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पहले भी कई आदिवासी क्षेत्र थे जहां आजादी की जंग लड़ी जाती थी. 40 करोड़ देशवासियों ने वो जज्बा दिखाया, सामर्थ्य दिखाया, एक सपना और संकल्प लेकर चलते रहे- भारत की आजादी का. हमारी रगों में उन्हीं का खून है. 40 करोड़ लोगों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया था, दुनिया की महासत्ता को उखाड़ फेका था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 40 करोड़ लोग गुलामी की बेड़ियों को तोड़ सकते हैं, आजादी के सपने को पूरा कर सकते हैं तो 140 करोड़ मेरे परिवारजन अगर संकल्प लेकर, एक दिशा निर्धारित कर चल पड़ते हैं तो चुनौतियां कितनी भी क्यों न हो, संसाधनों के लिए जूझने की नौबत हो तो भी हर चुनौती को पार कर समृद्ध भारत बना सकते हैं, 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

देश के लिए जीने का समय

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब लोग देश के लिए मरने के लिए कटिबद्ध थे, आज ये समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का. मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है. विकसित भारत 2047 केवल भाषण के शब्द नहीं हैं, कठोर परिश्रम किया जा रहा है. हमने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं.

हर डाइनिंग टेबल तक पहुंचाना है श्रीअन्न

पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों नागरिकों ने अनगिनत सुझाव दिए. हर किसी ने 2047 तक विकसित भारत के लिए सुझाव दिए. किसी ने स्टील कैपिटल, कुछ लोगों ने मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने का, हमारी यूनिवर्सिटीज ग्लोबल बने, स्किल युवा विश्व की पहली पसंद बनना चाहिए तो किसी ने जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने, ये सुझाव दिया. किसी ने मोटे अनाज को दुनिया के हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचाना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार में रिफॉर्म को कई लोगों ने जरूरी बताया, कई लोगों ने न्याय व्यवस्था में सुधार को जरूरी बताया. किसी ने शासन प्रशासन में कैपेसिटी बिल्डिंग का अभियान चलाने का सुझाव दिया तो किसी ने कहा कि अंतरिक्ष में भारत का स्पेस स्टेशन जल्द बनना चाहिए. किसी ने पारंपरिक औषधियों का सुझाव दिया. लोग कहते हैं कि अब देर नहीं होनी चाहिए, भारत जल्द से जल्द तीसरी महाशक्ति बनना चाहिए. जब देशवासियों के इतने संकल्प हों, हमारा आत्मविश्वास नई ऊंचाई पर पहुंच जाता है. ये भरोसा अनुभव से मिलता है, ये विश्वास लंबे कालखंड के परिश्रम की पैदावार है.

आज सेना करती है सर्जिकल स्ट्राइक

पीएम मोदी ने कहा कि जब लालकिले से कहा जाता है कि बिजली समयसीमा में पहुंचाएंगे, तो हिंदुस्तान सो जाता है. जब ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंच जाती है तो सामान्य मानवी का भरोसा बढ़ जाता है. परिवार के अंदर स्वच्छता का वातावरण बन जाए, भारत में आई नई चेतना का प्रतीक हैं. तीन करोड़ परिवार ऐसे हैं जिन्हें नल से जल मिलता है. जल जीवन मिशन के तहत कम समय में 18 करोड़ परिवारों तक पानी पहुंच रहा है. दलित, पीड़ित, आदिवासी, गरीब भाई-बहन इन चीजों के अभाव में जी रहे थे. हमने प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करने का जो प्रयास किया, परिणाम मिला है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने लोकल फॉर वोकल का मंत्र दिया, आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का माहौल बना है. भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में हमने नवीकरणीय ऊर्जा पर काम किया है. यही देश है जहां आतंकी आकर हमें मारकर चले जाते थे, आज देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है. जब सेना एयर स्ट्राइक करती है तो नौजवानों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. 

राजनीतिक नेतृत्व में संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि जब राजनीतिक नेतृत्व में संकल्प हो, आत्मविश्वास हो और सरकारी मशीनरी उसे पूरा करने के लिए जुट जाती है. विश्व में सबसे तेज गति से करोड़ों लोगों के कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ. देश में स्टेटस-को का माहौल बन गया था. जो है उसी में गुजारा कर लो, हमें इस मानसिकता को तोड़ना था. हमने वो किया. देश का आम नागरिक बदलाव चाहता था, उसकी ललक थी. उसके सपनों को किसी ने तरजीह नहीं दी और वो रिफॉर्म का इंतजार करता रहा. हमने बड़े रिफॉर्म जमीन पर उतारे. हहमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं हैं. हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं.

यह भी पढ़ें: '5 साल में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ेंगी', लालकिले से PM मोदी का बड़ा ऐलान

Advertisement

उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुआ. आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था. हमने बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए. आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया. जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है. स्वयंसहायता समूहों को भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है. यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है. यह मौका जाने नहीं देना है.

मेडिकल एजुकेशन मेें बढ़ेंगी 75 हजार सीटें

पीएम मोदी ने कहा कि मेडिकल एजुकेशन के लिए हमारे बच्चों को कैसे-कैसे देशों में जाना पड़ता है. हमने इसीलिए तय किया है कि पांच साल में 75 हजार सीटें बढाई जाएंगी. किसानों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले, हमारी सरकार इस पर काम कर रही है. कृषि के क्षेत्र में भी सुधार जरूरी हैं. धरती माता की चिंता करते हुए सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.

अपराधियों के मन में भय पैदा करने की जरूरत

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के साथ राक्षसी कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए. अपराधियों के मन में भय पैदा करने की जरूरत है. महिलाओं के साथ जब इस तरह की राक्षसी घटनाएं होती हैं तब इसकी बहुत चर्चा होती है लेकिन जब उस मामले में अपराधी को सजा सुनाई जाती है, कोई चर्चा नहीं होती. अब समय आ गया है जब सजा की भी उतनी ही चर्चा हो जिससे अपराधियों के मन में भय पैदा हो कि ऐसा अपराध करने पर कैसी सजा होती है.

Advertisement

भारत का स्टैंडर्ड बने दुनिया का स्टैंडर्ड

पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत का स्टैंडर्ड, दुनिया का स्टैंडर्ड बने. डिजाइन इन इंडिया, डिजाइन फॉर वर्ल्ड, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. जो जी-20 का कोई देश नहीं कर सका, वह हिंदुस्तान की जनता ने करके दिखाया है.पेरिस में जो रिन्यूएबल एनर्जी का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसको समय से पहले हासिल करने वाला कोई देश है तो एकमात्र हमारा हिंदुस्तान है.

2036 के ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी

पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 की बैठकें पूरे देश में हुईं, अलग-अलग शहरों में हुईं. इससे साबित होता है कि भारत में बड़े से बड़े आयोजन की क्षमता है. 2036 के ओलंपिक खेल भारत में हों, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं को बधाई दी और पैरालंपिक के लिए पेरिस जाने की तैयारी कर रहे एथलीट्स को भी शुभकामनाएं दीं.

चुनौतियों को चुनौती देना भारत की फितरत

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग होते हैं, जो भारत का भला सोच नहीं सकते. जब तक खुद का भला न हो, किसी का भला सोच नहीं सकते. ऐसे लोगों की कमी नहीं है. निराशा से भरे लोगों की वजह से जो नुकसान होता है, उसकी भरपाई में समय लग जाता है. ऐसे तत्वों की गोद में विकृति पल रही है. हम देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम भारत को आगे ले जाने के अपने संकल्प में पीछे नहीं हटने वाले. जैसे-जैसे हम ताकतवर होंगे, हमारी चुनौतियां और बढ़ने वाली हैं. ऐसी शक्तियों को कहना चाहता हूं कि हम बुद्ध के देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है. विश्व समुदाय को विश्वास दिलाता हूं कि भारत के आगे बढ़ने से चिंतित न हों. हमारे इतिहास को समझिए. चुनौतियां कितनी भी क्यों न हों, चुनौतियों को चुनौती देना भारत की फितरत में है.

Advertisement

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी. राष्ट्र की प्रतिष्ठा से बड़ी मेरी प्रतिष्ठा नहीं है. राष्ट्र के सपनों से बड़ा मेरा सपना नहीं है. देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, तीसरे कार्यकाल में तीन गुना अधिक ताकत के साथ काम करूंगा, तीन गुना अधिक ऊर्जा के साथ काम करूंगा.

सेकुलर सिविल कोड समय की मांग

पीएम मोदी ने कहा कि देश का सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड हो. संविधान की भी यही भावना है. जो कानून समाज को बांटते हैं, ऐसे कानूनों का कोई मतलब नहीं रह जाता. अब समय की मांग है कि देश में सेकुलर सिविल कोड हो. परिवारवाद, जातिवाद देश का बहुत नुकसान कर रहे हैं.

एक लाख फ्रेश लोग राजनीति में आएं

माई भारत का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इसका एक मिशन है कि एक लाख होनहार नौजवानों को राजनीति में लाना है जिनके परिवार या रिश्तेदार कभी राजनीति में न रहा हो. ऐसे फ्रेश लोग राजनीति में आएं जिससे परिवारवाद, जातिवाद से मुक्ति मिले और लोकतंत्र समृद्धि मिले. हमें इस दिशा में आगे होना है.

वन नेशन, वन इलेक्शन

पीएम मोदी ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव प्रगति में रुकावट बन जाते हैं, बाधक बन जाते हैं. हर काम को चुनाव के रंग से रंग दिया गया है. व्यापक चर्चा हुई है. राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि भारत की प्रगति के लिए, संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग जनसामान्य के लिए हो, इसके लिए वन नेशन वन इलेक्शन के लिए आगे आना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement