scorecardresearch
 

PM मोदी बोले- पहले वोटबैंक का बहीखाता था बजट, हमने नहीं लगाया किसी पर नया टैक्स

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में पेश किए गए आम बजट की तारीफ की और कहा कि हमारी सरकार ने किसी भी व्यक्ति पर नए टैक्स का बोझ नहीं लगाया है. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बजट की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बजट की तारीफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चौरा चौरी घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत
  • संबोधन में पीएम मोदी ने की आम बजट की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक चौरा चौरी घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत की. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इसका आयोजन किया जा रहा है, पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में पेश किए गए आम बजट की तारीफ की और कहा कि हमारी सरकार ने किसी भी व्यक्ति पर नए टैक्स का बोझ नहीं लगाया है. 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पहले की सरकारें बजट को वोटबैंक के बहीखाते की तरह इस्तेमाल करती थीं और जरूरत के हिसाब से सिर्फ ऐलान किए जाते थे. कोरोना संकट के कारण एक्सपर्ट कह रहे थे कि इस बार सरकार आम लोगों पर बड़े टैक्स लगाएगी. लेकिन हमारी सरकार ने किसी भी तरह के नए टैक्स का ऐलान नहीं किया है’.

किसानों को लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बजट के अंदर किसानों का भी ध्यान रखा गया और मंडियों को मजबूत करने के लिए राशि दी गई है. करीब एक हजार मंडियों को ई-नाम से जोड़ने का फैसला लिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में कृषि सेक्टर ने बिना रुके देश की प्रगति में अपना योगदान दिया.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

बजट में और क्या है खास?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब देश का प्रयास है कि हर गांव, कस्बे में भी इलाज की ऐसी व्यवस्था हो कि हर छोटी-मोटी बीमारी के लिए शहर की तरफ न भागना पड़े. इतना ही नहीं शहरों में भी इलाज कराने में तकलीफ न हो, इसके लिए भी बड़े फैंसले लिए गए हैं. 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये किया गया है. इसका सीधा लाभ देश के किसान हो होगा. ये सभी फैसले हमारे किसान को आत्मनिर्भर बनाएंगे, कृषि को लाभ का व्यापार बनाएंगे.

गौरतलब है कि चौरा चौरी की घटना को अगले वर्ष सौ साल पूरे होंगे, यूपी सरकार ने अभी से ही इसके जश्न की शुरुआत की है. प्रदेश के हर जिले में इस दौरान कार्यक्रम होंगे, जिनका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है. 

Live TV

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement