scorecardresearch
 

किसानों को मुद्दों से भटका रहा विपक्ष, कृषि कानून से टोल नाकों का क्या लेना: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किसान सम्मान निधि की ताजा किस्त जारी की. इस दौरान नौ करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजे गए, साथ ही पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के मसले पर विपक्ष पर निशाना साधा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों संग पीएम मोदी ने किया संवाद
  • किसानों को मुद्दे से भटका रहा विपक्ष: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किसानों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा किसानों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है और आंदोलन को मुद्दे से अलग भटकाया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने टोल नाकों को फ्री कराने का मुद्दा भी उठाया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जब आंदोलन शुरू हुआ तो उनकी मांग थी कि MSP की गारंटी होनी चाहिए. अब ये आंदोलन भटक गया है, ये लोग कुछ लोगों के पोस्टर लगाकर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.’ 

पीएम मोदी ने कहा कि अब ये लोग कह रहे हैं कि टोल नाकों को खाली कर दो और फ्री कर दो. जो प्रक्रिया लंबे वक्त से चली आ रही है, उसे अब क्यों बंद किया जाए. इस विषय का किसानों की समस्या से क्या लेना-देना है. पीएम मोदी ने कहा कि अब किसान आंदोलन के नाम पर कई मुद्दों को उठाया जा रहा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

हाल ही में हुए कई राज्यों के पंचायत चुनावों के नतीजे पर भी पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पंचायत चुनाव हुए हैं. इनमें अधिकतर किसानों ने वोट दिया और वहां आंदोलन चलाने वाले दलों को नकारा जा चुका है. 

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने फिर कहा कि सरकार हर विषय पर बात करने को तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र को नहीं मानते हैं, वही आज किसानों को गलत भाषा का प्रयोग करके बरगला रहे हैं.

आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 2500 किसान चौपालों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने करीब नौ करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जो कि किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का हिस्सा हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement