scorecardresearch
 
Advertisement

विश्वभारती यूनिवर्सिटी में PM मोदी बोले- गुरुदेव का विजन ही आत्मनिर्भर भारत का सार

aajtak.in | कोलकाता | 24 दिसंबर 2020, 1:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की विश्वभारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर से लेकर स्वामी विवेकानंद तक का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में विश्वभारती यूनिवर्सिटी का योगदान है, जिसने हमेशा राष्ट्रवाद की प्रेरणा दी.

विश्वभारती यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी विश्वभारती यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी

हाइलाइट्स

  • विश्वभारती यूनिवर्सिटी का शताब्दी कार्यक्रम
  • पीएम मोदी ने वर्चुअली तरीके से किया संबोधित
  • गुरुदेव का संदेश ही आत्मनिर्भर भारत का सार: PM
  • PM ने यूनिवर्सिटी के छात्रों से की खास अपील
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

PM ने बताया गुरुदेव का गुजरात कनेक्शन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुरुदेव की बड़े भाई सत्येंद्र नाथ टैगोर की नियुक्ति गुजरात में हुई थी. तब रवींद्र नाथ टैगोर उनसे मिलने अहमदाबाद में आते थे, वहां पर ही उन्होंने अपनी दो कविताओं को लिखा था. गुजरात की बेटी भी गुरुदेव के घर बहू बनकर आई थी. सत्येंद्र नाथ टैगोर की पत्नी ज्ञानेंद्री देवी जब अहमदाबाद में रहती थीं, तब उन्होंने देखा कि वहां महिलाएं साड़ी का पल्लू दाईं ओर रखती थीं, तब उन्होंने बाएं कंधे पर साड़ी का पल्लू रखने की सलाह दी जो अबतक जारी है. 

11:35 AM (4 वर्ष पहले)

छात्रों को पीएम मोदी ने दिया टास्क...

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी बोले कि कोरोना काल के कारण इस बार विश्वभारती के मेले का आयोजन नहीं हुआ. विश्वभारती के छात्र-छात्राएं पॉश मेले में आने वाले लोगों से संपर्क करें, कोशिश करें कि उनकी कलाकृतियां कैसे ऑनलाइन तरीके से बेची जा सकती हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि गुरुदेव कहते थे कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अकेला चलना हो, तो चल पड़िए. जब आजादी का आंदोलन चरम पर था, तब बंगाल उसे दिशा दे रहा था. लेकिन साथ ही बंगाल ने संस्कृति के क्षेत्र में भी काम किया. 
 

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

आत्मनिर्भर भारत का संदेश

Posted by :- Mohit Grover

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस के कारण देश को स्वामी विवेकानंद मिले, स्वामी जी भक्ति-ज्ञान और कर्म को अपने में समाए हुए थे. भक्ति आंदोलन के बाद कर्म आंदोलन आगे बढ़ा, जिसमें कई योद्धाओं ने विदेशी आक्रांताओं को रोका जो बाद में आजादी का आंदोलन बना. 
पीएम मोदी बोले कि अंत में ज्ञान का संगम होने से आजादी का आंदोलन तेज हुआ. वैचारिक आंदोलन भी खड़ा किया गया और भविष्य के बारे में सोचा गया. 
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इन आंदोलनों से प्रभावित होकर ही हजारों की संख्या में लोग आजादी की लड़ाई में जान देने के लिए आते रहे. पीएम बोले कि गुरुदेव ने जिस तरह विश्वभारती को इस तरह बुना, जिसने राष्ट्रवाद की तस्वीर सामने रखी. 
पीएम मोदी बोले कि वेद से विवेकानंद तक भारत के चिंतन की धारा गुरुदेव के राष्ट्रवाद में मुखर थी. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा विकास वैश्विक होता है, गुरुदेव का संदेश ही आत्मनिर्भर भारत का आधार है. 
 

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

वैचारिक आंदोलन ने लोगों को प्रेरणा दी: PM

Posted by :- Mohit Grover

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस के कारण देश को स्वामी विवेकानंद मिले, स्वामी जी भक्ति-ज्ञान और कर्म को अपने में समाए हुए थे. भक्ति आंदोलन के बाद कर्म आंदोलन आगे बढ़ा, जिसमें कई योद्धाओं ने विदेशी आक्रांताओं को रोका जो बाद में आजादी का आंदोलन बना.  पीएम मोदी बोले कि अंत में ज्ञान का संगम होने से आजादी का आंदोलन तेज हुआ. वैचारिक आंदोलन भी खड़ा किया गया और भविष्य के बारे में सोचा गया. 

Advertisement
11:18 AM (4 वर्ष पहले)

भक्ति काल में रखी गई आजादी के आंदोलन की नींव: PM

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में आज भारत इकलौता ऐसा देश है, जो पेरिस एग्रीमेंट को पूरा कर रहा है. पीएम बोले कि कई परिस्थितियां यूनिवर्सिटी की स्थापना का आधार बनीं, जिसमें सिर्फ अंग्रेजों की गुलामी ही नहीं बल्कि कई सालों से चले आंदोलनों की पृष्ठभूमि थी. 
पीएम मोदी बोले कि आजादी के आंदोलनों की नींव काफी वक्त पहले रखी गई थी. देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक आंदोलन को भक्ति युग ने मजबूत किया, संतों-आचार्यों ने देश की चिंता की है. 

पीएम मोदी ने बताया कि दक्षिण में रामानुजाचार्य समेत कई संत हुए, पश्चिम में मीराबाई समेत अन्य संत आए, उत्तर में कबीर दास, सूरदास समेत अन्य लोग आए और जबकि पूर्व में चैतन्य महाप्रभु भी आए. 
 

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का संबोधन शुरू...

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल की विश्वभारती यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए ये गर्व का विषय है कि मैं इसमें शामिल हुआ हूं. ये सौ साल की यात्रा काफी विशेष है, विश्वभारती मां भारती के लिए गुरुदेव के चिंतन-दर्शन और परिश्रम का साकार अवतार है. भारत के लिए गुरुदेव ने जो सपना देखा था, उसे मूर्त रूप देने के लिए देश को ऊर्जा देने वाला संस्थान है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2015 में यूनिवर्सिटी के योग डिपार्टमेंट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. हमारा देश विश्वभारती से निकले संदेश को दुनिया में पहुंचा रहा है. 
 

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पीएम मोदी...

Posted by :- Mohit Grover
10:57 AM (4 वर्ष पहले)

कार्यक्रम की शुरुआत...

Posted by :- Mohit Grover

विश्व भारती यूनिवर्सिटी का ये कार्यक्रम इस बार वर्चुअल तरीके से हो रहा है. कार्यक्रम में सिर्फ यूनिवर्सिटी के स्टाफ, टीचर और अन्य लोग हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखे गानों को गाया जा रहा है. 

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

यहां देख सकेंगे संबोधन...

Posted by :- Mohit Grover

 

Advertisement
10:26 AM (4 वर्ष पहले)

ममता के आने पर सस्पेंस

Posted by :- Mohit Grover

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया था, हालांकि अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. ऐसे में ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी या नहीं, इसपर सस्पेंस जारी है.
 

10:25 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में जारी है राजनीतिक जंग

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल में मई 2021 के आसपास चुनाव होना है, उससे पहले भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग जारी है. बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल का दौरा किया था और टीएमसी पर हमला बोला था. 
 

10:25 AM (4 वर्ष पहले)

दुर्गा पूजा कार्यक्रम को किया था संबोधित

Posted by :- Mohit Grover

पिछले कुछ वक्त में ये दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल से जुड़े किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बंगाल की दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था.

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन...

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व भारती यूनिवर्सिटी के अपने संबोधन में युवाओं पर फोकस कर सकते हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब पीएम मोदी बंगाल के इस तरह के किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. हालांकि, पीएम का संबोधन वर्चुअल तरीके से ही होगा.

 

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement