प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में सांसदों के लिए बनाए गए आवासों का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए 2014 से 2029 तक का वक्त काफी महत्वपूर्ण है, भारत एक युवा देश है, ऐसे में ये वक्त आने वाले मजबूत भविष्य की नींव रखेगा. पीएम ने कहा कि हमें इस कालखंड में देश के लिए योगदान करना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘युवाओं के लिए 16-17-18 साल की उम्र, जब वो 10th-12th में होते हैं, बहुत महत्वपूर्ण होती है. 16-17-18 की ये उम्र किसी युवा लोकतन्त्र के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. 2019 के चुनाव के साथ ही हमने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा किया है. ये समय देश की प्रगति के लिए, देश के विकास के लिए बहुत ही ऐतिहासिक रहा है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘2019 के बाद से 17वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है. इस दौरान भी देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, जो कदम उठाए हैं, उनसे ये लोकसभा अभी ही इतिहास में दर्ज हो गई है. अब इसके बाद 18वीं लोकसभा होगी. मुझे विश्वास है, अगली लोकसभा भी देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इसलिए मैने ये 16-17-18 का महत्व आपके सामने विशेष रूप से प्रस्तुत किया है.’
2019 के बाद से 17वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है।
इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, उससे ये लोकसभा अभी ही इतिहास में दर्ज हो गई है।
इसके बाद 18वीं लोकसभा होगी।
मुझे विश्वास है, अगली लोकसभा भी देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी: PM
— PMO India (@PMOIndia) November 23, 2020
सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि देश के सामने कितना कुछ है, जो हमें इस दौरान हासिल करना है. चाहे आत्मनिर्भर भारत अभियान हो, अर्थव्यवस्था से जुड़े लक्ष्य हों, या ऐसे ही कितने और संकल्प, ये सब हमें इसी दौरान ही सिद्ध करने हैं और इसलिए, 16वीं, 17वीं, 18वीं लोकसभा का ये कालखंड हमारे युवा देश के लिए बहुत अहम है. देश के लिए इस इतने महत्वपूर्ण समय का हम सबको हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
गौरतलब है कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी स्तर पर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. जेपी नड्डा देश के प्रवास पर निकल रहे हैं और अगले करीब चार महीने में हर राज्य का दौरा करेंगे, वहां बैठकें करेंगे. इस बीच पीएम मोदी ने भी 2029 तक के कार्यकाल की बात करते हुए इसे अहम करार दिया है.