scorecardresearch
 

अफगानिस्तान संकट पर पीएम मोदी और पुतिन के बीच बात, 45 मिनट तक हुई चर्चा

अफगानिस्तान के ताज़ा हालात को लेकर भारत और रूस के राष्ट्र प्रमुखों के बीच बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 45 मिनट तक बातचीत की.

Advertisement
X
पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत
पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत
  • दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान मसले पर चर्चा की

अफगानिस्तान (Afghanistan) के ताज़ा हालात को लेकर भारत (India) और रूस (Russia) के राष्ट्र प्रमुखों के बीच बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 45 मिनट तक बातचीत की.

जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस दौरान अफगानिस्तान के ताजा हालात और दोनों देशों के सहयोग को लेकर चर्चा की. 

Advertisement


आपको बता दें कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी. बता दें कि ये सभी देश इस वक्त अफगानिस्तान में जारी संकट पर नज़र बनाए हुए है, साथ ही काबुल एयरपोर्ट से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भी सभी देशों के बीच सहयोग जारी है. 

 

गौरतलब है कि भारत अभी लगातार अफगानिस्तान को लेकर वेट एंड वॉच की नीति को अपना रहा है. भारत का फोकस अभी वहां से अपने नागरिकों को निकालने पर है. हालांकि, भारत सरकार ने 26 अगस्त को अफगानिस्तान के मसले पर सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करने के लिए एक बैठक भी बुलाई है.

तालिबान पर नज़र बनाए हुए है दुनिया

अफगानिस्तान में अब तालिबानी शासन को एक हफ्ता हो गया है और दुनिया के कई देश लगातार अपने लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. अभी तक किसी देश ने तालिबान को मान्यता देने की बात नहीं की है, हालांकि कई देशों ने प्रतिबंध लगाने के संकेत जरूर दिए हैं. 

Advertisement

तालिबान द्वारा लगातार दुनिया से अपील की जा रही है कि उनको मान्यता दी जाए. साथ ही तालिबान ने सभी देशों से अपनी एम्बेसी को चालू रखने की अपील की है. हालांकि, अधिकतर देश अपनी एम्बेसी को खाली कर चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement