संसद के मॉनसून सत्र की आज (सोमवार) से शुरुआत हो रही है. सत्र की शुरुआत से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग तीखे से तीखे सवाल पूछें, लेकिन सरकार को जवाब देने का मौका भी दें ताकि आम जनता तक सरकार की आवाज़ पहुंच पाए.
Speaking at the start of the Monsoon Session of Parliament. https://t.co/QENuZOzQRh
— Narendra Modi (@narendramodi) July 19, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि सभी को वैक्सीन का एक डोज़ लग गया होगा, सभी सदन वाले और अन्य लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें. वैक्सीन बाहू पर लगती है, तब आप बाहुबली बन जाते हैं. अबतक 40 करोड़ से अधिक लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है, हम चाहते हैं कि इस महामारी को लेकर संसद में सार्थक चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष द्वारा जो भी सुझाव दिए जाएंगे, उससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेज़ी आएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद कोरोना से जुड़े मसलों पर सांसदों को जानकारी देना चाहता हूं. फ्लोर लीडर्स से इस मसले पर बातचीत होगी, क्योंकि मैं सभी लोगों से लगातार चर्चा कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता जो जवाब चाहती है, वो सरकार उसके लिए पूरी तरह से तैयार है.
आपको बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष द्वारा कई मसलों पर सरकार को घेरने की तैयारी है. कोरोना संकट, बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम समेत अन्य कई मसलों पर विपक्ष ने संसद में चर्चा के लिए नोटिस दिया है, जिसपर सदन में हंगामा होने के आसार हैं.