प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन की अपनी समकक्ष लिज ट्रस से फोन पर बातचीत की. उन्होंने लिज ट्रस को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद संभालने को लेकर बधाई दी. साथ ही पिछली सरकार में व्यापार मंत्री और विदेश मंत्री रहते भारत और ब्रिटेन के संबंध मजबूत करने में उनकी भूमिका की सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लिज ट्रस ने अपनी पिछली भूमिकाओं में भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में बहुमूल्य योगदान दिया. दोनों राजनेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच 'व्यापक रणनीतिक साझेदारी' को और भी ज्यादा मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.
पीएम मोदी और पीएम लिज ट्रस ने 'रोडमैप 2030' पर अमल में अब तक हुई प्रगति, मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर जारी वार्ता, रक्षा और सुरक्षा संबंधी सहयोग और दोनों ही देश के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत की.
हाल में ब्रिटेन की साम्राज्ञी क्वीन एलिजाबेथ-II के निधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक प्रकट किया. उन्होंने भारत की समस्त जनता की ओर से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दुखद निधन पर ब्रिटेन के शाही परिवार और वहां की जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.
इस बीच ब्रिटेन में आज किंग चार्ल्स-III की नए सम्राट के रूप में ताजपोशी हो गई. शनिवार को एक कार्यक्रम में किंग चार्ल्स-III को ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया गया. लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में किंग चार्ल्स-III के राजतिलक से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की गईं. इस कार्यक्रम का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया.