Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देशवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी शनिवार (31 अगस्त 2024) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये तीन वंदे भारत ट्रेन चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ-लखनऊ के रूट पर चलाई जाएंगी.
2 सितंबर से शुरू होगी ट्रेन सेवाएं
इस मौके पर दक्षिणी रेलवे डिविजन में डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और मदुरै जंक्शन पर औपचारिक समारोह आयोजित किए जाएंगे. उद्घाटन के बाद दोनों नई ट्रेनों की नियमित सेवाएं 2 सितंबर से शुरू की जाएंगी. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (20627/20628) में 16 कोच होंगे.
चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल का ये रहेगा रूट
ट्रेन चेन्नई एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी. दक्षिणी रेलवे के अनुसार, ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी. ट्रेन चेन्नई एग्मोर स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी.
फिर लौटते समय यह ट्रेन 2.20 बजे नागरकोइल से शुरू होगी और रात 11 बजे तक चेन्नई एग्मोर में अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी. चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक चेयर कार का किराया 1760 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3240 रुपये होगा, जिसमें खानपान का खर्च शामिल है.
मदुरई-बेंगलुरु कैंट का ये होगा रूट
मदुरई-बेंगलुरु छावनी- मदुरई वंदे भारत एक्सप्रेस (20671/20672) में आठ कोच होंगे और यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सेलम, कृष्णराजपुरम, बेंगलुरु कैंट स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन मदुरई जंक्शन से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी.
फिर वापसी की यात्रा पर, ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु कैंट से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरई पहुंचेगी. मदुरई से बेंगलुरु कैंट तक चेयर कार का किराया 1575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2865 रुपये होगा, जिसमें खानपान शुल्क भी शामिल है.