scorecardresearch
 

Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत एक्सप्रेस की दी सौगात, जानें रूट और किराया

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. चलिए आपको बताते हैं किस रूट पर चलेगी ट्रेन और क्या होगी टाइमिंग?

Advertisement
X
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. यह वंदे भारत एक्सप्रेस तीन रूट मेरठ - लखनऊ, मदुरै - बेंगलुरु और चेन्नई - नागरकोइल पर कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. इस मौके पर पीएम ने कहा, "आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ रहा है. आज से मदुरै - बेंगलुरु , चेन्नई - नागरकोइल और मेरठ - लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेनों की सेवा शुरू हो रही है.

Advertisement

छात्रों, किसानों आईटी के लोगों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- वंदे भारत ट्रेनों का ये विस्तार, ये रफ्तार हमारा देश विकसित भारत की ओर  कदम दर कदम बढ़ रहा है. आज जो तीन वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है. इससे देश के महत्वपूर्ण शहर और ऐतिहासिक जगहों को कनेक्टिविटी मिली है....ये ट्रेनें तीर्थयात्री के लिए सुविधा देगी और इससे छात्रों, किसानों आईटी के लोगों को बहुत लाभ होगा. जहां वंदे भारत की सुविधा पहुंच रही है वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दक्षिण के राज्यों का तेज विकास बहुत जरूरी है.  दक्षिण भारत में अपार प्रतिभा है, अपार संसाधन और अवसर हैं. इसलिए, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत पूरे दक्षिण का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है."

7 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आवंटित
पीएम मोदी ने कहा, " बीते 10 वर्षों में इन राज्यों में रेलवे की विकास यात्रा इसका उदाहरण है. इस साल के बजट में हमने तमिलनाडु को 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रेलवे बजट दिया है. ये बजट 2014 की तुलना में 7 गुना से अधिक है. इसी तरह कर्नाटक के लिए भी इस बार 7 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आवंटित हुआ है. ये बजट भी 2014 की तुलना में 9 गुना अधिक है. आज मेरठ-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन के जरिए यूपी और खासकर पश्चिमी यूपी के लोगों को भी खुशखबरी मिली है. मेरठ और पश्चिमी यूपी क्रांति की धरती है. आज यह क्षेत्र विकास के नई क्रांति का साक्षी बन रहा है."

मेरठ के लोगों को मिला तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " वंदे भारत आधुनिक होती भारतीय रेलवे का नया चेहरा है. आज शहर में, हर रूट पर वंदे भारत की मांग है। हाई-स्पीड ट्रेनों के आने से लोगों में अपने व्यापार और रोजगार को, अपने सपनों को विस्तार देने का भरोसा जगता है. आज देशभर में 102 वंदे भारत रेलवे सेवाएं संचालन हो रही है.' इस मौके पर  मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है. इसका स्वागत हुआ है. इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी... मेरा रेल यात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा."

Advertisement

यहां जानें टाइम-टेबल
वंदे भारत ट्रेन मेरठ से खुलने के बाद मुरादाबाद बरेली होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद जंक्शन, बरेली और लखनऊ होगा.  मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 06:35 में मेरठ से खुलेगी. इसके बाद 08:40 में यह ट्रेन मुरादाबाद रुकेगी. इस ट्रेन का तीसरी स्टॉपेज बरेली में सुबह 09:58 मिनट पर होगी, ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ में 02:45 बजे होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement