प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को बड़ी सौगातें देने वाले हैं. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 12.30 बजे कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में आज प्रधानमंत्री मोदी जम्मू रेलवे डिवीडन का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे. आज वह जिस जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे, उससे इलाके में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आसपास के क्षेत्रों के विकास में भी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने 12 साल पहले भी जापानी पार्क में की थी रैली, तब से अब तक कितनी बदली दिल्ली की सियासी तस्वीर
जम्मू रेलवे डिवीजन से ये होंगे फायदे
जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन से पठानकोट - जम्मू - उधमपुर - श्रीनगर - बारामुल्ला, भोगपुर सिरवाल - पठानकोट, बटाला - पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर सेक्शनों को जोड़ेगा. इसकी लंबाई 742.1 किलोमीटर होगी. इससे न सिर्फ पेंडिंग एसपिरेशन पूरे होंगे, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
जम्मू डिवीजन के उद्घाटन से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के संपूर्ण सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
तेलंगाना में न्यू टर्मिनल स्टेशन के उद्घाटन
अगर बात करें तेलंगाना के चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन के उद्घाटन की, तो इसपर 413 करोड़ रुपये की लागत आई है, जो कि मेडचल-मलकजगिरी जिले के विकास में मददगार साबित होगा. इसे दूसरे प्रवेश द्वार के प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है.
न्यू टर्मिनल स्टेशन पर्यावरण के अनुकूल होगा, जिसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं दी गई हैं. इससे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचेगुडा जैसे शहर में मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़भाड़ को कम करेगा.
यह भी पढ़ें: PM Modi Rally in Delhi: 'आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे', दिल्ली की रैली में जमकर गरजे पीएम मोदी
रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी पूर्वी तट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे. इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, और क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा.