प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में ट्रेनी IPS अफसरों से कहा कि बीते 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है. पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी हाल के वर्षों में बहुत सुधार हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की 15 अगस्त की तारीख, अपने साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ लेकर आ रही है. बीते 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है. पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी हाल के वर्षों में बहुत सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि मेरा हर साल ये प्रयास रहता है कि आप जैसे युवा साथियों से बातचीत करूं. आपके विचारों को लगातार जानता रहूं. आपके विचार, सवाल, उत्सुकता, मेरे लिए भी भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सहायक होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि आपको हमेशा ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक हैं. इसलिए, आपके हर एक्शन, आपकी हर गतिविधि में नेशन फर्स्ट, आलवेज फर्स्ट (Nation First, Always First), राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना रिफ्लेक्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपकी सेवाएं देश के अलग-अलग जिलों में होगी, शहरों में होगी. इसलिए आपको एक मंत्र याद रखना है. फील्ड में रहते हुए आप जो भी फैसले लें, उसमें देशहित होना चाहिए, राष्ट्रीय परिपेक्ष्य होना चाहिए.
सुराज्य के लिए आगे बढ़ना होगाः पीएम मोदी
ऐतिहासिक दांडी मार्च का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नमक सत्याग्रह के साथ महात्मा गांधी ने 1930 में ब्रिटिश राज की नींव हिलाने की बात कही थी. उन्होंने लोगों के एक छोटे समूह के साथ साबरमती से दांडी मार्च की शुरुआत की थी. 1930 से 1947 के बीच देश में जो ज्वार उठा, जिस तरह देश के युवा आगे बढ़कर आए, एक लक्ष्य के लिए एकजुट होकर पूरी युवा पीढ़ी जुट गई, आज वही मनोभाव आपके भीतर अपेक्षित है. उस समय देश के लोग स्वराज्य के लिए लड़े थे. आज आपको सुराज्य के लिए आगे बढ़ना है.
उन्होंने आगे कहा कि आप एक ऐसे समय पर करियर शुरू कर रहे हैं, जब भारत हर क्षेत्र, हर स्तर पर ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रहा है. आपके करियर के आने वाले 25 साल, भारत के विकास के भी सबसे अहम 25 साल होने वाले हैं. इसलिए आपकी तैयारी, आपकी मनोदशा, इसी बड़े लक्ष्य के अनुकूल होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पुलिसकर्मियों ने, देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. इस प्रयास में कई पुलिस कर्मियों को अपने प्राणों ही आहुति तक देनी पड़ी है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और देश की तरफ से उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
सेवाओं में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में पुलिस फोर्स में बेटियों की भागीदारी को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया गया है. हमारी बेटियां पुलिस सेवा में एफिसिएंसी और अकाउंबेलिटी के साथ विनम्रता, सहजता और संवेदनशीलता के मूल्यों को सशक्त करती हैं.
अपने संबोधन से पहले उन्होंने कार्यक्रम के दौरान परिवीक्षाधीन अधिकारियों से भी बातचीत भी की. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेनी अफसरों से कहा कि आप जैसे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है.
Interacting with IPS probationers. https://t.co/B8Afcv9242
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुबह 11 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों से बातचीत करेंगे. ये प्रशिक्षु अधिकारी आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण पुलिस जिम्मेदारियों को संभालेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य मंत्री (गृह) नित्यानंद राय उपस्थित हैं.
At 11 AM tomorrow, 31st July, will interact with IPS probationers from the Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy. These probationers will go on to hold important police responsibilities in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2021
इसे भी क्लिक करें --- भारत से पहली बार लंदन निर्यात हुई सबसे तीखी मिर्च, PM मोदी ने कही ये बात
क्या है SVPNPA
हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) देश का प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है. यह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रेरण स्तर पर प्रशिक्षित करता है और सेवारत आईपीएस अधिकारियों के लिए विभिन्न सेवाकालीन पाठ्यक्रम भी संचालित करता है.