प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गुजरात जाएंगे. इस दौरान वह गांधीनगर में सबसे पहले सुबह 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे केवड़िया में आरोग्य वन और आरोग्य कुटीर का उद्घाटन करेंगे. पीएम का दिनभर व्यस्त कार्यक्रम रहेगा और वह कई उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी दोपहर 1 बजे एकता मॉल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री इसके बाद दोपहर बाद 3:45 बजे जंगल सफारी और जियोडेसिक डोम एवियरी का उद्घाटन करेंगे. शाम 5 बजे प्रधानमंत्री कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
यही नहीं शाम 7 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायनामिक डैम लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सभी संयुक्त राष्ट्र भाषाओं में) और केवडिया मोबाइल ऐप की वेबसाइट का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. फिर वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी करेंगे.
इससे पहले गुरुवार सुबह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया. गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 92 वर्षीय केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
देखें: आजतक LIVE TV
30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा पहले से तय था. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार दोपहर के बाद पीएम मोदी दिल्ली से सीधा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले थे, लेकिन केशुभाई की मौत की वजह से वो शुक्रवार सुबह पहले गांधीनगर आएंगे फिर केवडिया के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 बजे केशुभाई पटेल के घर जाएंगे और पीएम मोदी वहां पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देंगे.
केशुभाई पटेल की मौत के चलते बीजेपी ने आज राज्य में उपचुनाव प्रचार रैली को रद्द कर दिया. गौरतलब है कि केशुभाई पटेल दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने. पटेल 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन 2001 में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. केशुभाई ने 2012 में अपनी नई पार्टी बनाई थी, जिसका बाद में बीजेपी में विलय कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात में रहेंगे. इस दौरान दोनों दिन पीएम मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. 30 अक्टूबर को पीएम मोदी जंगल सफारी पार्क, और चिल्ड्रन पार्क समेत कई चीजों का उद्घाटन करेंगे. जबकि 31 अक्टूबर को आरोग्य वन का उद्घाटन करेंगे और नए IAS अफसरों को संबोधित करेंगे. इसके बाद सी प्लेन से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.