प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद के अमेरिका के शिकागो में दिए भाषण को याद किया. आज के ही दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका की धरती पर ऐसा भाषण दिया था जो इतिहास बन गया. इसके अलावा कई अन्य ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले के बारे में भी लिखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 11 सितंबर के दिन को भारत में दो महत्वपूर्ण तरीके से मनाते हैं, पहला आचार्य विनोबा भावे की जयंती और दूसरा स्वामी विवेकानंद द्वारा दिया हुआ शिकागो में भाषण. दोनों महान व्यक्तियों ने मानवता को काफी कुछ सिखाया है.
पीएम मोदी ने लिखा कि 1918 में महात्मा गांधी ने आचार्य विनोबा भावे के बारे में लिखा था कि मैं नहीं जानता कि तुम्हारी तारीफ कैसे करूं. आपका प्यार और व्यक्तित्व मुझे आकर्षित करता है और आपका आत्म मूल्यांकन भी. ऐसे में मैं आपका मूल्य मापने के लिए फिट नहीं हूं.
Swami Vivekananda’s address in 1893 perfectly demonstrated the spirit of India’s ethos and the values that are an integral part of our land. I urge youngsters to read the text of his address. https://t.co/1iz7OgAWm3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2020
प्रधानमंत्री ने लिखा कि विनोबा भावे, महात्मा गांधी के सबसे सच्चे समर्थकों में से थे. उन्होंने सामाजिक जीवन और शिक्षा के लिए शानदार काम किया, साथ ही गौ सेवा को उदाहरण बनाया. इसके अलावा पीएम ने लिखा कि 1893 में स्वामी विवेकानंद ने भारत के उन मूल्यों को दुनिया के सामने पेश किया, जो हमारे देश की नींव हैं. मैं युवाओं से उनके भाषण का अंश पढ़ने की अपील करता हूं.
अमेरिका में अलकायदा द्वारा किए गए आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने लिखा कि आज दुनिया 9/11 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले को याद कर रही है. अगर हम विनोबा भावे और स्वामी विवेकानंद के जय जगत के मंत्र को मानें तो ऐसा नुकसान कभी नहीं होगा.