scorecardresearch
 

अंबेडकर जयंती: PM मोदी ने ट्वीट कर किया नमन, लिखा- उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए मिसाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.’ 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया नमन

देश आज 'भारत रत्न' भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया और समाज के वंचित वर्ग के लिए उनके संघर्ष को सलाम किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.’ 

Advertisement


आपको बता दें कि भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है, आज़ादी के बाद वह देश के पहले कानून एवं न्याय मंत्री बने थे. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया, उन्होंने लिखा कि बाबासाहेब ने सख्त सवाल पूछे, जिनके कारण भारत प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सका. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ अंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मौके पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर नमन. आपके द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा.'

पीएम मोदी ने अन्य त्योहारों की भी दी बधाईयां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर कई त्योहारों की बधाई भी दी. पीएम मोदी ने बिहू, विशू, ओडिया न्यू ईयर समेत अन्य त्योहारों की बधाई दी. बीते दिन भी प्रधानमंत्री ने देशवासियों को हिन्दू नववर्ष, बैसाखी और अन्य त्योहारों की शुभकामनाएं दी थीं. 


 

Advertisement
Advertisement