सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर गुरु गोबिंद सिंह को याद किया है और उन्हें नमन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर मैं उनको नमन करता हूं. उन्होंने अपनी जिंदगी को समाज में समानता लाने के लिए खपा दिया. हम उबनके बलिदान और साहस को नमन करते हैं’
देखें: आजतक LIVE TV
पीएम मोदी की ओर से एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, ‘गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व भी हमारे कार्यकाल में आया, जिसे हमारी सरकार ने बेहतरीन तरीके से मनाया था’. पीएम मोदी ने इस मौके पर अपने पुराने भाषणों की क्लिप भी साझा की, साथ ही पंजाबी भाषा में ट्वीट कर भी बधाई दी.
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੇ ਪਵਿੱਤਰ ਮੌਕੇ ’ਤੇ ਮੈਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਨਮਨ ਕਰਦਾ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਜੀਵਨ ਇੱਕ ਨਿਆਂਪੂਰਨ ਤੇ ਸਮਾਵੇਸ਼ੀ ਸਮਾਜ ਸਿਰਜਣ ਦੀ ਗਾਥਾ ਹੈ। ਉਹ ਸਾਨੂੰ ਆਪਣੇ ਸਿਧਾਂਤਾਂ ਉੱਤੇ ਦ੍ਰਿੜ੍ਹ ਰਹਿਣਾ ਸਿਖਾਉਂਦੇ ਹਨ। ਅਸੀਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸਾਹਸ ਅਤੇ ਕੁਰਬਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਯਾਦ ਕਰਦੇ ਹਾਂ। pic.twitter.com/uk2KknTVSk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
आपको बता दें कि सिखों के 10वें और अंतिम धर्म गुरु गोबिंद सिंह की 354वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दिन को प्रकाश पर्व या गुरु पर्व भी कहा जाता है.
इस खास मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे में खास आयोजन हो रहा है और भक्तों का तांता लगा हुआ है. गुरु पर्व के मौके पर श्रद्धालु सरोवर में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. साथ ही देश के अन्य कई इलाकों में बड़े धूमधाम से जश्न जारी है और प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं.