कोरोना के बढ़ते केस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का UAE दौरा टल गया है. पीएम मोदी को 6 जनवरी को यूएई जाना था. इस दौरान उन्हें Dubai Expo 2020 में शामिल होना था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के चलते पीएम मोदी का ये दौरा टल गया है.
दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एक्सपो चल रहा है. वहां भी इंडियन पवेलियन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है. इंडियन पवेलियन द्वारा भारत की उपलब्धियों को दिखाया जाता है. इसी वजह से विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तक, कई दिग्गज इसका दौरे कर चुके हैं.
पीयूष गोयल ने किया था उद्घाटन
ऐसे में अब पीएम मोदी को भी इसमें शामिल होना था. इंडियन पवेलियन में भारत के योगा, आयुर्वेद, स्पेस प्रोग्राम, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर रोशनी डाली जा रही है. इसका सीधा कनेक्शन भारत के स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव से कर दिया गया है. खुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस इंडियन पवेलियन का उद्घाटन किया था. उसके बाद से ही भारतीय समुदाय के लाखों लोग इसमें शामिल हुए.