scorecardresearch
 

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट से निजात की 'गारंटी', 3 और बुलेट ट्रेनें... BJP के संकल्प पत्र में पीएम मोदी ने किया आरामदेह सफर का वादा

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बुलेट ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने के अलावा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार करने का वादा किया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

त्योहार के सीजन और गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल होता है. हालांकि, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखकर  रेलवे विभिन्न रूट्स पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है लेकिन फिर भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. मोदी सरकार रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के साथ वर्ल्ड क्लास मिशन के तहत रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है.

इस बीच लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रेल यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने का वादा किया है और उनका प्रयास है कि टिकटों की वेटिंग लिस्ट को कम से कम किया जा सके ताकि लोगों की यात्रा सुगम बन सके. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने आज, 14 अप्रैल को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया है, जिसके तहत उन्होंने रेलवे को कई नई तरह की सौगात दी हैं. पीएम मोदी ने देश में बुलेट ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने का वादा किया है. साथ ही ये भी कहा है कि उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत में तीन नई ट्रेनें चलाई जाएंगी.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार देश के कोने-कोने में किया जाएगा. वहीं, देश में वंदे भारत के तीन मॉडल चलेंगे- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो. 

प्रधानमंत्री ने संकल्प पत्र में रेलवे को दीं ये सौगात


1. पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय मानकों का ध्यान रखते हुए पुनर्विकास किया जाएगा. 

2. वंदे भारत, अमृत भारत और नमों भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण कार्य किया जाएगा. 

3. वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर ट्रेन का आरंभ भी किया जाएगा, जिससे यात्री आरामदायक तरीके से यात्रा कर सकें. 

4. दिल्ली और मेरठ के बीच आरआरटीएस के पहले चरण का शुभारंभ हो चुका है और अब इन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा अन्य शहरों में भी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा. 

5. अभी तक 10 सालों में 20 से भी ज्यादा शहरों में मेट्रो शुरू हो चुकी है. अब अन्य शहरों में भी मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. 

6. देश में पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा, जिसके तहत उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी की स्टडी की जाएगी. 

7. यात्रियों को ट्रेन संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए सुपर ऐप लॉन्च की जाएगी. 

8. भारत की समुद्र विरासत के अनुभव के लिए भारत गौरव रेल सेवा की शुरुआत हो चुकी है. अब इसका विस्तार देश के प्रमुख आस्था और सांस्कृतिक केंद्रों में किया जाएगा. 

9. यात्री और मालवाहक परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. पिछले 10 सालों में करीब 31,000 किमी रेलवे पटरियों का निर्माण किया जा चुका है. वहीं अगले कुछ सालों में हर साल 5000 किमी नई पटरियों का निर्माण किया जाएगा. 

10. अधिक पटरियों, ट्रेनों और बेहतर कार्यप्रणाली से यात्रा सुगम बनेगी और टिकटों की वेटिंग लिस्ट को कम से कम करने का प्रयास किया जाएगा. 

11. केंद्र सरकार ने स्वदेशी स्वचलित रेल सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) कवच विकसित किया है, जिसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, अगले कुछ सालों में मिशन मोड में कवच सिस्टम का विस्तार किया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement