scorecardresearch
 

PM मोदी ने नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का किया अनावरण, 21 द्वीपों का नामकरण भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनने वाले नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का अनावरण किया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने 21 द्वीपों का नामकरण किया (फोटो- ANI)
पीएम मोदी ने 21 द्वीपों का नामकरण किया (फोटो- ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनने वाले नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंडमान और निकोबार में 21 द्वीपों का नामकरण भी किया. इन द्वीपों का नाम  21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया. इन वीरों में विक्रम बत्रा, अब्दुल हमीद जैसे नाम शामिल हैं. 

Advertisement

पीएम ने पराक्रम दिवस के अवसर पर अंडमान और निकोबार के 21 बड़े द्वीपों का नामकरण किया. अब इन अनाम द्वीपों को परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं नेताजी के 126वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पोर्ट ब्लेयर पहुंचे. 

 


किन वीरों के नाम पर रखे गए द्वीपों के नाम?

पीएम मोदी ने जिन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नाम रखा है, उनमें कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धान सिंह थापा, सुबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल सिंह शेखों, मेजर परमेश्वरम, नायब सुबेदार बना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सुबेदार मेजर संजय कुमार, सुबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

 


पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा और राज्यसभा में दलों के नेता और सांसदों ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी. संसद के सेंट्रल हॉल में 23 जनवरी, 1978 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति संजीव रेड्डी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया गया था.


 

 

Advertisement
Advertisement