प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच 24 सितंबर को द्विपक्षीय बैठक होगी. व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है. व्हाइट हाउस ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.
पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच ये पहली बैठक होगी. इसी साल जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन और पीएम मोदी कई मौकों पर वर्चुअली बात कर चुके हैं, लेकिन ये पहली बार होगा जब दोनों के बीच बैठक होगी.
इसके अलावा करीब दो साल बाद पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. आखिरी बार पीएम मोदी सितंबर 2019 में अमेरिका गए थे. उस वक्त अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम रखा था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोदी अमेरिका गए थे.
व्हाइट हाउस के मुताबिक, शुक्रवार को ही जो बाइडेन जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद पहली बार बाइडेन क्वॉड नेताओं (Quad) की समिट की मेजबानी भी करेंगे. इसमें पीएम मोदी और जापानी पीएम योशिहिदे सुगा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-- PM नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन को भी पीछे छोड़ाः सर्वे
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इसी साल 12 मार्च को चारों नेताओं के बीच वर्चुअली मीटिंग हुई थी. जारी बयान के मुताबिक, कोरोना को रोकने के प्रयासों के तहत, क्वॉड वैक्सीन की पहली समीक्षा की जाएगी, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी.
राष्ट्रपति बाइडेन सोमवार को ही न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे, जहां वो मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे. न्यूयॉर्क में बाइडेन ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मैरिसन से मुलाकात करेंगे. उसके बाद मंगलवार को ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के साथ भी उनकी बैठक होनी है.
6 महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. ये उनकी इस साल की दूसरी विदेश यात्रा होगी. इस साल पीएम मोदी मार्च में बांग्लादेश के बंगबंधु शेख मुजीबुरर्रहमान की जयंती और बांग्लादेश युद्ध के 50 साल पूरे होने के अवसर पर बांग्लादेश गए थे.