scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल के पूजा पंडाल में बोले PM मोदी- आत्मनिर्भर भारत से शोनार बांग्ला का संकल्प पूरा करना है

aajtak.in | कोलकाता | 22 अक्टूबर 2020, 1:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी के इस संबोधन को बंगाल के अलग-अलग इलाकों में प्रसारित किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का जश्न
  • पीएम मोदी ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
  • पीएम मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए
  • बाबुल सुप्रियो समेत कई नेता भी रहे मौजूद
12:30 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
12:26 PM (4 वर्ष पहले)

'आत्मनिर्भर भारत से शोनार बांग्ला का संकल्प'

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संदेश भी बंगाल से ही सफल होगा. बंगाल के तेज विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है, बंगाल में पीएम आवास के तहत 30 लाख घर बनाए जा चुके है. उज्ज्वला योजना में 90 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए, बंगाल में चार करोड़ बैंक खाते खोले गए. पीएम ने कहा कि कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लाई गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के विकास के काम में तेजी लाई गई है. बंगाल इन सभी का केंद्र बन सकता है. पीएम ने कहा कि शांति के साथ हमें भाईचारे को आगे बढ़ाना है और देश की एकता के लिए काम करना है. 

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

महिलाओं की सुरक्षा पर क्या बोले पीएम मोदी?

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि नारी शक्ति सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. हर किसी को उनके साथ खड़े रहना चाहिए, बीजेपी के यही विचार, संस्कार और संकल्प हैं. देश में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान जारी है. तीन तलाक के खिलाफ कानून हो या फिर जनधन योजना में महिलाओं के नाम से खाते हो. स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का निर्माण हो या फिर रसोई गैस में सिलेंडर पहुंचाना हो, सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम किए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार सजग है, दुराचार करने वालों को मृत्यु दंड का प्रावधान किया गया है.

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल के अवनींद्र नाथ टैगोर ने ही भारत माता की दुर्गा रूपी तस्वीर बनाई थी. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हम सभी कोरोना संकट के बीच दुर्गापूजा मना रहे हैं, हर किसी ने अद्भुत संयम दिखाया है. भले ही संख्या पर असर पड़ा हो, लेकिन दिव्यता और भव्यता वही है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां दुर्गा को अपनी बेटी माना जाता है और घर में स्वागत किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी बेटियों को दुर्गा की तरह सम्मान करने की सीख दी जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापूजा तभी पूरी होती है, जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं. 

Advertisement
12:15 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल से निकले कई स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद समेत अन्य बंगाल के लोगों को याद करने का दिन है. आज के भारत को संभालने में बंगाल का बड़ा योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि कला और संगीत के क्षेत्र में भी बंगाल ने देश का नाम रोशन किया है.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

दुर्गापूजा के अवसर पर पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली भाषा में की. पीएम ने कहा कि भक्ति की शक्ति ऐसी है कि मैं दिल्ली नहीं बल्कि बंगाल में ही हूं. जब मां दुर्गा का आशीर्वाद हो तो पूरा देश ही बंगाल हो जाता है. पीएम ने कहा कि बंगाल की धरती से निकले लोगों ने शस्त्र और शास्त्रों से मां भारती की सेवा की है. 

12:03 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बंगाल के कार्यक्रम में शामिल हो गए हैं. दुर्गा पूजा के पंडाल के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है. पूरा कार्यक्रम यहां देखें... 

 

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
11:38 AM (4 वर्ष पहले)

इस दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, देखें कितना भव्य है

Posted by :- Vishal Kasaudhan

Advertisement
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को लेकर खास तैयारी की गई है. जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. 

10:56 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी की ओर से की गई है खास तैयारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

 

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

महाषष्ठी पर PM मोदी का वर्चुअल संवाद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा. प्रोग्राम में आप भी लाइव जुड़ें.' 

Advertisement
Advertisement