scorecardresearch
 

PM मोदी ने पूछा- क्या है आपका अपना फिटनेस मंत्र? साझा करें अपने विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक और ट्वीट के जरिए लोगों से पूछते हुए कहा, आपका अपना फिटनेस मंत्र क्या है. MyGov पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें और 24 तारीख को फिट इंडिया डायलॉग में शामिल हों!

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी ने फिटनेस पर लोगों से मांगे उनके अपने मंत्र (फाइल-पीटीआई)
PM नरेंद्र मोदी ने फिटनेस पर लोगों से मांगे उनके अपने मंत्र (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 सितंबर को आयोजित होगा फिट इंडिया कार्यक्रम
  • क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी होंगे शामिल
  • कार्यक्रम में पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर होगी चर्चा

संसद में बने गतिरोध और कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पूछा है कि आपका अपना फिटनेस मंत्र क्या है. 24 सितंबर को फिट इंडिया डॉयलाग के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई अन्य चर्चित हस्तियां शामिल होंगी. 

Advertisement

फिट इंडिया डॉयलाग प्रोग्राम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि क्या आप पहले से ही फिटनेस के दीवाने हैं? क्या आप फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का इरादा रखते हैं? उन्होंने आगे कहा, 'आपके लिए ला रहे हैं, पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और अधिक से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक दिलचस्प फिट इंडिया डॉयलाग...' न्यू इंडिया फिट इंडिया पर 24 सितंबर को 12 बजे देखें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक और ट्वीट के जरिए लोगों से पूछते हुए कहा, 'आपका अपना फिटनेस मंत्र क्या है. MyGov पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें और 24 तारीख को फिट इंडिया डायलॉग में शामिल हों!'

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर कई प्रभावशाली लोगों से बात करेंगे.

Advertisement

फिट इंडिया डॉयलाग कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा मॉडल मिलिंद सोमन, अफशान आशिक समेत कई चर्चित हस्तियां भाग ले रही हैं.  


 

Advertisement
Advertisement