scorecardresearch
 

PM मोदी ने कोरोना काल में देश को 10 बार किया संबोधित, जानिए कब किस मुद्दे पर की बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित किया. कोरोना काल में पीएम मोदी का ये 10वां संबोधन है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज को लेकर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश ने एक ओर कर्तव्य का पालन किया, तो दूसरी ओर बड़ी सफलता हासिल की.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने कोरोना काल में 10वीं बार देश को संबोधित किया
  • 100 करोड़ वैक्सीन पूरे देश की सफलता- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित किया. कोरोना काल में पीएम मोदी का ये 10वां संबोधन है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज को लेकर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश ने एक ओर कर्तव्य का पालन किया, तो दूसरी ओर बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने कहा, वैक्सीनेशन में सफलता पूरे देश की सफलता है. इससे पहले पीएम मोदी ने 7 जून को देश को संबोधित किया था.

Advertisement

पीएम मोदी ने कोरोना काल में देश को 9 बार किया संबोधित, इन मुद्दों पर की बात

पहला- 19 मार्च 2020- जनता कर्फ्यू की अपील की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि यह कर्फ्यू जनता द्वारा जनता के लिए होगा. 29 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने पहली बार जनता को कोरोना के प्रति आगाह किया था. 

दूसरा- 24 मार्च 2020- पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात 8 बजे देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था. इस दौरान जरूरी को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया गया था. 

तीसरा- 3 अप्रैल 2020- पीएम मोदी ने अपने तीसरे संबोधन में लोगों से अपील की थी कि वे 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइटें बंद कर दें और मिट्टी के दीये जलाएं. पीएम ने ऐसा करके कोरोना के खतरे का सामना कर रहे लोगों से संकट की घड़ी में एकजुटता का संदेश देने की अपील की थी. 

Advertisement

चौथा- 14 अप्रैल 2020- देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था. 

पांचवां- 12 मई 2020- कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने लोगों से संकट को अवसर में बदलने की अपील की थी. 

छठवां- 30 जून 2020- अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया. इसके तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना को कोरोना संकट झेल रहे गरीबों के लिए शुरू किया गया था. 

सातवां- 20 अक्टूबर 2020- लोगों से अपील की थी कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना के केस कम हो रहे हैं. ऐसे में लोग लापरवाही बरत रहें हैं. ये लोग ऐसा करके खुद को और अपने परिवार को संकट में डाल रहे हैं. 

आठवां- 20 अप्रैल 2021- कोरोना से देश में बिगड़ती स्थिति के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था. अपने संबोधन में, पीएम ने COVID-19 की दूसरी लहर से एक साथ लड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण कार्यक्रम अच्छी गति और कवरेज के साथ आगे बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने राज्यों से कहा था कि देश को लॉकडाउन से बचाना है, इसे आखिरी विकल्प माने राज्य.  

Advertisement

नौवां- 7 जून 2021- पीएम मोदी ने नई वैक्सीन नीति का ऐलान किया, इसके तहत केंद्र ने वैक्सीन की जिम्मेदारी खुद ली. इसके अलावा गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली छठ तक बढ़ाने का ऐलान किया. 

दसवां- 22 अक्टूबर 2021- पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज को लेकर बात की. पीएम मोदी ने इसे पूरे देश की सफलता बताया. 

 

Advertisement
Advertisement