scorecardresearch
 

मैक्रों का भारत आना किसके लिए फ़ायदे का सौदा?

फर्स्ट टाइम वोटर्स से प्रधानमंत्री क्या चाहते हैं और जयंत चौधरी के लिए बीजेपी के पास क्या प्लान है, रिपब्लिक डे के चीफ गेस्ट इमैनुएल मैक्रों आ चुके हैं, भारत और फ्रांस मिलकर किन समस्याओं का समाधान निकालेगा, अंतरिम बजट की चुनौतियां क्या रहने वाली हैं, और हैदराबाद में इंग्लिश टीम क्यों पहले दिन ही ढह गई? सुनिए ‘दिन भर’ में नितिन ठाकुर से.

Advertisement
X

करीब 50 दिनों बाद देश में आम चुनाव की घोषणा हो जाएगी…इसको लेकर हर पार्टी और अलायंस में रणनीति बन और बिगड़ रही है… इंडिया अलायंस में कभी टूट की खब़र आती है तो कभी सुनने में आता है कि सब ठीक है…इन सब के बीच बीजेपी गुजरात में हर लोकसभा सीट पर जीत का मार्जिन 5 लाख करने की तैयारी कर रही है…आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वोटर्स डे पर पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से कहा कि आपको अगले 25 साल में अपना और देश का भविष्य तय करना है.

Advertisement


बुलंदशहर फिर क्यों पहुंचे मोदी?


इसके बाद प्रधानमंत्री यूपी के बुलंदशहर पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही  20 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. खराब मौसम की वजह से दिल्ली से बुलंदशहर का 90 किमी का सफर बाई रोड तय किया. पीएम के साथ मंच पर सीएम योगी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. 


पिछले लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील की थी…इस बार भी वो भी क्यो वो उसी दिशा में बढ़ते हुए दिख रहे हैं, आज प्रधानमंत्री बुलंदशहर में थे तो अनके इस दौरे की बड़ी बातें क्या है? सुनिए ‘दिन भर’ की पहली ख़बर में.


फ्रांस का जयपुर से रिश्ता क्या है?


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कल रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट हैं. मैक्रों पेरिस से दिल्ली न जाकर सीधे जयपुर पहुंचे हैं. यहां आमेर किले पर उनका राजस्थानी तौर-तरीकों से स्वागत किया गया. वहां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैक्रों का स्वागत करेंगे. यहां से दोनों नेता रोड शो करेंगे. इसके बाद वे हवा महल के सामने चाय पीएंगे. रामबाग होटल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय चर्चा होगी. 

Advertisement


मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. फिर कल रिपब्लिक डे समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद फ़्रेंच राष्ट्रपति भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां उनके लिए भोज का आयोजन किया जाएगा.


जयपुर में मोदी-मैक्रों ने रोड शो भी किया. इस दौरान फ्रांस और भारत का झंडा पकड़े स्कूली बच्चे ने मैक्रों-मोदी का स्वागत करने के लिए खड़े थे. इमैनुएल मैक्रों के दौरे में क्या है खास, कल देश अपना 75 वां गणतंत्र मनाएगा…इसको लेकर पिछले कई दिनों से क्या तैयारियां चल रही हैं.  सुनिए ‘दिन भर’ की दूसरी ख़बर में.


भारत की इकोनॉमी का ‘K’ प्रॉब्लम!


देश दुनिया की राजनीति से होते हुए अब बढ़ते हैं इकॉनिमिक्स की ओर, जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मंच से बड़े बड़े दावे करते हैं, अगले पांच साल में भारत को 5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने का दावा भी किया जाता है, ये संभव है या नहीं, ये तो आगे की बात है लेकिन अभी सरकार दूसरी परेशानियों से जूझ रही है, साल 2014 से पहले Rural Areas में इंकम सालाना 7 प्रतिशत की रफ़्तार से बढ़ रहा था, 2014 से 19 के बीच ये नंबर गिर कर 3 प्रतिशत पर पहुंच गया, फिर कोविड की महामारी भी आई, हालात और बिगड़ गए. लेकिन इससे इकॉनमी के टॉप पर बैठे लोगों की सेहत पर कुछ ख़ास असर नहीं पड़ा, आने वाले कुछ दिनों में अंतरिम बजट पेश होना है, चुनाव भी होंगे, ऐसे में सरकार इस समस्या से निपटने के कोशिश कैसे कर सकती है, K Shape recovery ने अब तक क्या कदम उठाए हैं, direct benefit transfer से क्या फ़ायदा मिल रहा है? सुनिए ‘दिन भर’ की तीसरी ख़बर में.

Advertisement


क्यों धराशायी हो गया इंग्लैंड?


हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट  मैचों का पहला मैच था. हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 64.3 ओवर में 246 रन के स्कोर पर सिमट गई. जिस वक्त हम ये कहानी लिख रहे हैं भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 76 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए. और भारत इस वक्त इंग्लैंड से सिर्फ 127 रन पीछे हैं. Bazz Ballers की फॉर्म कैसी नज़र आ रही है. आने वाले मैच में यशस्वी जायसवाल फॉर्म टीम को कितना बेनेफिट करेगी और आपकी नज़र में इस मैच के under performing और over performing प्लेयर्स कौन रहे? सुनिए ‘दिन भर’ की आखिरी ख़बर में.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement