scorecardresearch
 

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद PMO ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, वित्त राज्य मंत्री बोले- देखेंगे कैसे निपटना है

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप टैरिफ ऑर्डर का आकलन करने के लिए पीएमओ की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है. वाणिज्य मंत्रालय और नीति आयोग समेत अन्य विभागों के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: रॉयटर्स)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नेदुनिया के तमाम देशों के खिलाफ टैरिफ लगाने का ऐलान किया. ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी तो भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा  यह मुक्ति दिवस है, एक ऐसा दिन जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्रंप टैरिफ आदेश का आकलन करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की.

Advertisement

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप टैरिफ ऑर्डर का आकलन करने के लिए पीएमओ की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है. वाणिज्य मंत्रालय, नीति आयोग, डीपीआईआईटी और अन्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएमओ को जानकारी दी है.

वित्त राज्य मंत्री बोले- देखेंगे कैसे निपटना है

वहीं ट्रंप के ऐलान पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पंकज चौधरी ने कहा, 'अमेरिका का काम है. ट्रंप के लिए अमेरिका फर्स्ट है, मोदी जी के लिए इंडिया फर्स्ट है. हम लोग समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि कैसे निपटना है. कैसे असर पड़ेगा देखा जाएगा.पहले टैरिफ देखेंगे फिर विचार करेंगे कि क्या किया जाए.'

यह भी पढ़ें: Trump Reciprocal Tariff: एक तो देश कंगाल... ऊपर से ट्रंप का टैरिफ वॉर, फंस गया बेचारा पाकिस्‍तान!

Advertisement

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल से ही दुनिया भर के 60 देशों पर जैसे को तैसा वाली नीति पर टैरिफ लागू कर दिया है. भारत पर करीब 27 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. जो 9 अप्रैल से लागू होने वाला है. दुनिया भर के शेयर बाजार से लेकर भारत तक इसका असर है. रुपया शुरुआती कारोबार में लुढ़का है. ट्रंप के इस टैरिफ को लेकर भारत पर क्या असर हो सकता है...आइए देखते हैं.

क्या कहा ट्रंप ने

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ के कहर से छूट का एक रास्ता भी दुनिया के देशों को बताया है. ट्रंप ने कहा, 'यदि आप चाहते हैं कि आपकी टैरिफ दर शून्य हो, तो आप अपना उत्पाद यहीं अमेरिका में बनाएं क्योंकि वहां कोई टैरिफ नहीं है.अमेरिका की ओर से की गई इस टैरिफ स्ट्राइक का दुनिया की इकॉनोमी पर जो भी असर हो लेकिन भारत के कुछ सेक्टर्स के लिए इसे नुकसानदायक माना जा रहा है. जिसमें टेक्सटाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर ऑटोमोबिल जैसे सेक्टर हैं जहां असर पड़ सकता है. हालांकि जानकारों का मानना है कि चीन पर अमेरिका ने भारत के मुकाबले ज्यादा टैरिफ लगाया है उससे भारत के लिए थोड़ी राहत है.'

(इनपुट- चेतन भुटानी)

Live TV

Advertisement
Advertisement