पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी इस वक्त गायब हो गया है. मेहुल चोकसी पहले एंटीगुआ में था, लेकिन अब वो वहां से भी फरार हो गया है. खबर है कि वो क्यूबा की ओर निकला है. एंटीगुआ सरकार की ओर से मेहुल चोकसी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इस बीच एंटीगुआ की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर मेहुल चोकसी नहीं मिलता है, तो भारत-एंटीगुआ के बीच प्रत्यर्पण संधि के मायने नहीं रहेंगे.
एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनल हर्स्ट के मुताबिक, प्रत्यर्पण की बात अभी बहुत दूर है. अगर मेहुल चोकसी मिलता है और वापस लाया जाता है, तो ये मामला जारी रहेगा, लेकिन अगर उसका कोई सुराग नहीं मिलता है तो चांस काफी कम हैं.
बता दें कि मेहुल चोकसी को आखिरी बार रविवार शाम को देखा गया था, जब वो अपने घर से कार से निकला था. वो कार भी पुलिस को मिल गई है, लेकिन मेहुल चोकसी नहीं मिला है. अब पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है और तलाश जारी है. एंटीगुआ सरकार के मुताबिक, मेहुल चोकसी का कुछ पता नहीं लग पाया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
क्या वह एंटीगुआ से भागकर विदेश चला गया है, इसपर कहा गया है कि उन्हें अभी इसका कोई अंदाजा नहीं है. चीफ ऑफ स्टाफ लियोनल हर्स्ट का कहना है कि अगर मेहुल चोकसी किसी मामले में दोषी पाया जाता है, तो उसकी नागरिकता चली जाएगी और वह सरकार की सुरक्षा में नहीं रहेगा.
भारत में भी शुरू हुई हलचल
मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से लापता होने की खबर के बीच भारत में भी हलचल मचने लगी है. सूरों के मुताबिक, सीबीआई की ओर से इंटरपोल का रुख किया गया है, साथ ही अन्य सरकारी चैनल की मदद मांगी गई है, ताकि मेहुल चोकसी को ट्रेस किया जा सके.
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ का चूना लगाने के बाद मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी देश से भाग गए थे. मेहुल चोकसी ने जहां एंटिगुआ में शरण ले ली थी, वहीं नीरव मोदी अभी लंदन की जेल में है और कभी भी भारत लाया जा सकता है.