scorecardresearch
 

PNB घोटाले में सीबीआई ने दायर की नई चार्जशीट, नीरव मोदी की बहन पूरवी मेहता भी आरोपी

सीबीआई ने पीएनबी घोटाले में नई चार्जशीट दायर की है, जिसमें नीरव मोदी की बहन पूरवी मेहता को आरोपी बनाया गया है. इस घोटाले में 13,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई थी.

Advertisement
X
नीरव मोदी- फाइल फोटो
नीरव मोदी- फाइल फोटो

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में एक नई चार्जशीट दायर की है, जिसमें मुख्य आरोपी नीरव मोदी की बहन, पूरवी मेहता को भी आरोपी बनाया गया है. यह चार्जशीट सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ए. लायमोसीन ने विशेष अदालत में पेश की. चार्जशीट में पूरवी मेहता के अलावा फायरस्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के अधिकारी आदित्य नानावटी को भी आरोपी बनाया गया है. 

Advertisement

पूरवी मेहता बेल्जियम की नागरिक
पूरवी मेहता बेल्जियम की नागरिक है, उसपर आरोप है कि उसने पीएनबी से लिए गए फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) के जरिए मिले पैसे का लाभ उठाया था. हालांकि, उसके पति मयंक मेहता ब्रिटिश नागरिक है, उसको इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है.

गौरतलब है कि पूरवी और मयंक मेहता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले आरोपी बनाया गया था, लेकिन अब वे इस केस में सरकारी गवाह बन चुके हैं.

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी
नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी इस घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. उन पर पीएनबी बैंक से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट (FLC) के जरिए 13,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है. यह फर्जीवाड़ा बैंक के मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों को रिश्वत देकर किया गया था.

Advertisement

मेहुल चोकसी 2018 में भारत से फरार होने के बाद एंटीगुआ में रह रहा था, लेकिन हाल ही में खबर आई है कि वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प शहर में रह रहा है.

वहीं, नीरव मोदी पिछले छह सालों से लंदन की एक जेल में बंद है और भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement