केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Y+ कर दी गई है. अब पूरे देश में उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई है.
कुमार विश्वास को MHA ने अब तक Y कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी थी. Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद उनके साथ CRPF के कमांडो रहेंगे. कुमार विश्वास के साथ आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे. इसके साथ 6 पीएसओ 3 शिफ्ट में उनकी सुरक्षा करेंगे.
CM केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप
कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने केजरीवाल पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के बाद उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं. लोग फोन और मैसेज कर उन्हें धमका रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा की थी. इसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी किया था पलटवार
कुमार विश्वास के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया था. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा था कि गाजियाबाद में कोई कवि है, जिसने केजरीवाल को आतंकी बताया है. उन्होंने तंज करते हुए कहा था कि मोदीजी सारी एजेंसियों को हटाइए और उस कवि को रखिए. अब वे कवि ही बताएंगे कि कौन आतंकी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं वो आतंकी हूं, जिससे भ्रष्ट डरते हैं.