scorecardresearch
 

केरल में असामाजिक तत्वों पर पुलिस का शिकंजा, 2507 लोग गिरफ्तार, 1673 केस दर्ज

तिरुवनंतपुरम में 333 के साथ सबसे अधिक गिरफ्तारियां दर्ज की गईं, लेकिन सबसे अधिक मामले 257 कन्नूर जिले में दर्ज किए गए. यह कार्रवाई राज्य में असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि के बाद की गई है. त्रिशूर में 301 गिरफ्तारियां की गई हैं, इसके बाद क्रमश: कोझिकोड और कन्नूर में 272 और 271 गिरफ्तारियां हुईं. कन्नूर के बाद, तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में क्रमशः 239 और 214 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X
केरल में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं (प्रतिकात्मक तस्वीर)
केरल में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं (प्रतिकात्मक तस्वीर)

केरल पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए रविवार को राज्य भर में 2,500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने एक बयान में कहा कि केरल में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की पहल के तहत राज्य भर में 2,507 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस प्रमुख कार्यालय ने कहा कि चार फरवरी से अब तक 3,501 स्थानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तारियां की गईं और कुल 1,673 मामले दर्ज किए गए.

Advertisement

बता दें कि तिरुवनंतपुरम में 333 के साथ सबसे अधिक गिरफ्तारियां दर्ज की गईं, लेकिन सबसे अधिक मामले 257 कन्नूर जिले में दर्ज किए गए. यह कार्रवाई राज्य में असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि के बाद की गई है. त्रिशूर में 301 गिरफ्तारियां की गई हैं, इसके बाद क्रमश: कोझिकोड और कन्नूर में 272 और 271 गिरफ्तारियां हुईं. कन्नूर के बाद, तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में क्रमशः 239 और 214 मामले दर्ज किए गए हैं.

असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रहा अभियान

बता दें कि असम में बाल विवाह के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अबतक 57 काजी और पुरोहितों को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने बताया कि अब तक पूरे असम में बाल विवाह से संबंधित 4074 मामले दर्ज़ किए गए जबकि 8,134 लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है. अब तक 2258 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हमें लगभग 3500 लोगों को गिरफ्तार करना है. बाल विवाह में शामिल हुए 57 काजी और पुरोहित को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी और गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. अभियान के चलते कई लोग अपना घर-बार छोड़कर फरार हो गए हैं, जिसके तहत इनकी गिरफ्तारी के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement