उज्बेकिस्तान की एक 37 वर्षीय महिला बुधवार को बेंगलुरु के एक होटल में मृत पाई गई है. पुलिस ने उसका कमरे से बरामद किया गया है. जरीन नाम की महिला 5 मार्च को बेंगलुरु पहुंची थी. वो शेषाद्रीपुरम इलाके के एक होटल में रुकी थी.
पुलिस ने बताया कि होटल स्टाफ ने बुधवार शाम 4.30 बजे दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. उसके बाद स्टाफ ने मास्टर की के जरिए दरवाजा खोला तो अंदर जरीन का शव पड़ा मिला.
पुलिस को हत्या का संदेह
बेंगलुरु सेंट्रल के डीसीपी शेखर एचटी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि उसका गला घोंटा गया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. डीसीपी ने कहा, 'जरीन एक होटल के कमरे में मृत पाई गई. संभवतः उसका गला घोंटा गया. फिलहाल हमें पता है कि घटना के वक्त वो अकेली थी.'
जांच में जुटी पुलिस
एक फॉरेंसिक टीम, पुलिस और एक डॉग स्क्वॉड जांच के लिए जरीन के कमरे में पहुंचे. होटल मैनेजर की शिकायत पर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और होटल रजिस्टर की भी जांच कर रही है. डीसीपी ने बताया कि उसके वीजा की भी जांच की जाएगी.